नशे की लत ने बना दिया दुपहिया वाहन चोर, महंगे चोरी की 11 मोटरसाइकिल-साइकिल-स्कूटी समेत दो काबू

नाका दौरान एयरपोर्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुशबू शर्मा की सूझबूझ ने पकड़ा इस गैंग के सदस्य

प्राथमिक जांच में आया सामने, पूर्व में दर्ज तीन आपराधिक मामले, जमानत मिलने के बाद फिर से शुरू कर दिया वाहन चोरी का धंधा

अनिल भंडारी/पवन कुमार/सुखबीर सिंह.अमृतसर।

महानगर की एयरपोर्ट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया। दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पकड़े गए कथित अपराधियों की पहचान हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी के तौर पर हुई। इनके खिलाफ थाना एयरपोर्ट पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। कब्जे से महंगे चोरी की 11 मोटरसाइकिल-साइकिल-स्कूटी बरामद हुई। यह कामयाबी थाना प्रभारी खुशबू शर्मा की सूझबूझ की वजह से हासिल हुई। अदालत में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कथित आरोपी नशे की लत से ग्रस्त है। नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। पूर्व में कथित अपराधियों के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज है। जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से वाहन चोरी का काम शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों, इन्होंने अलग-अलग जगह से महंगे साइकिल चुराई थे। जिसे पांच-पांच हजार रुपए में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने चोरी के आठ मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 2 महंगे साइकिल बरामद कर लिए है।

पुलिस के मुताबिक बीती शाम उनकी टीम ने एयरपोर्ट रोड पर नाका लगा रखा था। दो संदिग्ध मोटर बाइक पर जा रहे थे। रुकने का इशारा किया। तलाशी लेने पर दो पहिया वाहन के दस्तावेज मांगे गए। लेकिन इन दस्तावेज को पेश नहीं कर पाए। पुलिस थाना में ले जाकर, इनसे सख्ती से पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ दौरान अपनी चोरी की सभी घटनाएं एक-एक करके कबूल कर ली। 

पुलिस के मुताबिक, कथित अपराधियों के साथ कौन-कौन लोग शामिल है, उनके बारे पता लगाया जा रहा है , ताकि इस केस को लेकर बड़ा खुलासा किया जा सके। 

50% LikesVS
50% Dislikes