लंबे समय से चल रही थी बीमार, सुबह ली अंतिम सांस
पवन कुमार.अमृतसर।
वैश्विक स्तर पर लंबी हेक की वजह से अपना नाम कमाने वाली गुरमीत बावा का रविवार सुबह निधन हो गया। 77 वर्षीय बावा लंबे समय से बीमार चल रही थी। सुबह, उन्होंने परिजनों के बीच अंतिम सांस ली। भारत के इलावा, उनके पाक में काफी ज्यादा प्रशंसक थे।
इस समय, उनकी मौत की खबर से हर कोई आहत है तथा परिवार के समक्ष संवेदना जता रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर , गुरमीत बावा की पुरानी यादों को लेकर उनके प्रशंसक वीडियो, फोटो वायरल कर रहे है। कईयों ने उनके प्रति संवेदना भरे कमेंट डालकर , उनकी दिवंगत आत्मा के लिए भगवान के प्रति हाथ जोड़कर प्रार्थना की।
इस खास हस्ती की मौत की खबर से राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सामाजिक संगठनों ने भी गहरा शोक जताया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी ट्वीट के माध्यम से बावा के मृत्यु पर गहरा शोक जताते हुए, कहा कि इस प्रकार फंकारा ने प्रदेश ही नहीं पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। वाहेगुरु , इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल जैसी राजनीतिक शख्सियतों ने बावा की मौत पर गहरा दुख जताया।