…नहीं सुरक्षित है गुरु नानक देव अस्पताल……..सरेआम नवजात को उठा ले गया बच्चा गैंग, पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पकड़ा 

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।

यहां पर एक बच्चा गैंग को काफी चुतराई से पकड़ लिया गया। मामला पंजाब के अमृतसर में स्थित श्री गुरु नानक देव अस्पताल का हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से बच्चा गैंग को पुलिस द्वारा दबोचा गया। पकड़े गए कथित अपराधियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ती और अनुप्रीत कौर उर्फ प्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। नवजात को कब्जे में लेकर स्वजनों के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जुड़वा बच्चों में एक नवजात को लेकर कथित अपराधी फरार हुए थे। 

गुरु नानक देव अस्पताल में अपनी गर्भवती बहन के साथ पहुंची मनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने 2 जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। तभी आरोपी प्रीत उनके पास आई और बातें करनी शुरू कर दी। प्रीत ने बताया कि उसके भी 2 बच्चे हैं। तभी डॉक्टर ने बच्चों को छठे फ्लोर पर बुला लिया, ताकि उनका चेकअप किया जा सके।मनदीप कौर बच्चों को लेकर छठे फ्लोर पर जाने लगी। सीढ़ियों के पास प्रीत दोबारा मिल गई और मदद के लिए एक बच्चा उठाने की पेशकश की। उन्होंने बच्ची को गोद में उठा लिया। वह सीढ़ियां चढ़ने लगी, तभी प्रीत लिफ्ट की तरफ भाग गई। वह खुद लिफ्ट की तरफ भागी लेकिन लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया। वह छठे फ्लोर पर लिफ्ट देखने के लिए गई लेकिन प्रीत बच्चे के साथ लिफ्ट से भाग चुकी थी।


मामला दर्ज, पूछताछ आरंभ
घटनाक्रम के बारे जानकारी पुलिस को दी गई। बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने उसी समय प्रयास शुरू कर दिया। अस्पताल से ही बच्चे को रिकवर कर लिया गया। प्रीत अकेले नहीं थी, उसके साथ दूसरा आरोपी सतनाम भी साथ था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes