वरिष्ठ पत्रकार.राजेश शर्मा.अमृतसर।
निकाय चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर अन्य पार्टियों के साथ धक्केशाही का संगीन आरोप लगा रहा है। उनके (विपक्ष) मुताबिक, आप सरकार के कहने पर स्क्रूटनी कमेटी ने शुक्रवार देर रात 1 भाजपा और 3 कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन ही रद्द कर दिए। बिना जांच पड़ताल किए बिना सरकार के कहने पर ही सब कुछ करने का विपक्ष ने आरोप जड़ा है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर डाली है। आरोप साबित होने पर कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए। यह कहना था विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं का।
किन-किन के कागज हुए रद्द
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर- 8 से भाजपा प्रत्याशी कपिल शर्मा के दस्तावेज को इसलिए रद्द कर दिया गया कि उन पर अतिक्रमण का आरोप लगाया गया। बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को यह बात हजम नहीं हुई तो उन्होंने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर लिया। भाजपा नेताओं ने पक्ष रखते कहा कि जिस कोठी का हवाला देकर उनके उम्मीदवार के कागज रद्द किए जा रहे हैं, वे कपिल शर्मा के नाम पर है ही नहीं।
इसी तरह वार्ड 2 से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण जोशी, वार्ड 74 से सुरजीत कौर और वार्ड 64 से सुरेंद्र सिंह का नामांकन को भी रद्द कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं व पूर्व मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने आम आदमी पार्टी पर धक्केशाही के आरोप लगाए हैं।
निगम चुनावों के दौरान 12 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया था। अमृतसर के हल्का ईस्ट से 159 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। वहीं वेस्ट से 157, साउथ से 153, नॉर्थ से 128 और सेंट्रल से 112 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं। आज नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस वार्ड से कितने उम्मीदवार मैदान में हैं।