पिस्तौल के बल पर 10 लाख की लूट-पुलिस आयुक्त डाक्टर सुखचैन गिल की पुलिस से पूछ रही जनता-कितने घंटों में ट्रेस होगी लूट

अनिल भंडारी.अमृतसर।दिनदहाड़े अमृतसर में हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देना लुटेरों के दाएं हाथ का खेल बन चुका है। इस बात का उदाहरण रविवार अमृतसर के थाना बी-डिवीजन शहर की सबसे प्रसिद्व दुकान बिल्ले दी हट्टी (कपड़े एवं मनी एक्सचेंजर की दुकान) में चार अज्ञात लुटेरों द्वारा पिस्तौल के बलपर दस लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने से पता चल जाता है। इतना ही नहीं, वारदात पुलिस थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई है।

अब स्थानीय जनता पुलिस आयुक्त डाक्टर सुखचैन गिल की पुलिस से पूछ रही है कि इस लूट को कितने घंटों में ट्रेस कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी। इतना ही नहीं पुलिस यह भी दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधी उनकी गिरफ्त में होगे। 


शहर के सबसे व्यस्त घटनास्थल वाला इलाके में सुबह रविवार लगभग 10.18 मिनट में चार नाकाबपोश लूटेरों बिल्ले की हट्टी के पास पूर्व में रेकी करते है तथा बाद में अपनी मुंह कपड़े से बांधकर दुकान में घुस जाते है। दुकान मालिक की कनपटी पर पिस्तौल तान दी जाती है। दुकानदार तथा उसके जानकार देखकर दंग रह जाते है। गल्ले से नगदी तथा सोने की चैन को मिलाकर दस लाख रुपए लेकर वहां से फरार हो जाते है। इतनी देर में दुकानदार शोर मचाता ही है तब तक  सभी लूटेरे वहां से फरार हो जाते है। 


इतलाह मिलने पर थाना बी डिवीजन प्रभारी तथा एडीसीपी हरपाल सिंह वरादात स्थल पर भारी पुलिस टीम सहित पहुंचते है। पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स टीम की मदद से कुछ नमूने हासिल किए तथा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए। प्राथमिक जांच में सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने एक लुटेरे की पहचान कर ली, जबकि उसके तीन साथियों के मुंह बंधे होने की वजह से चेहरों की पहचान नहीं हो पाई। 


पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्होंने इस वारदात के साथ संबंधित कुछ प्रमाण हासिल किए है। उम्मीद है कि इस लूट की वारदात को वह जल्द ही हल कर पाएगे। मामला सुलझाने के लिए विशेष गठित की गई है। शहर में पूर्णँ रुप से नाकाबंदी कर दी गई। ऐसे में वारदात देने वाले जल्द पुलिस की गिरफ्त में जल्द होगे।  

50% LikesVS
50% Dislikes