पुलिस के हाथ चोर की लगाम ढीली…..खुद मान रही पुलिस नशेड़ी दे रहा चोरी की वारदात को अंजाम….चौकी शिवाला के इंचार्ज ने किए हाथ खड़े…अब एसीपी खुद संभालेगे इस केस की कमान

कुछ दिनों के भीतर पांच चोरी की वारदात आई सामने…….गिरफ्तारी का रिपोर्ट कार्ड जीरो

एसएनई न्यूज़.अमृतसर।

जाबांज तथा बहादुरी की मिसाल पेश करने वाली महानगर पुलिस , इन दिनों पांच चोरियों के केस पुलिस की लापरवाई की वजह से आम लोगों में काफी चर्चित है। इसे सुलझाने में थाना राम बाग के अधीन चौकी शिवाला बिल्कुल नाकाम साबित हुई।

खुद ही शिवाला चौकी के अतिरिक्त प्रभारी एएसआई रमेश कुमार मान रहे है कि इन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक साइकिल सवार नशेड़ी है, जबकि गिरफ्तार नहीं करने के पीछे अपने हाथ भी खड़े कर रहे है। 

मामला सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मंजीत सिंह के पास पहुंचने के उपरांत, उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना राम बाग के प्रभारी एसएचओ राकेश कुमार ने इन केसो के बारे पूरी रिपोर्ट मंगवा ली। उन्होंने भरोसा दिया की कि इस केस की कमान खुद संभालेगे तथा कुछ समय के भीतर इस वारदात को अंजाम देने वाले को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।

दरअसल, दो दिन पहले रात को सेलिब्रेशन के निकट स्वामी मेडिकोज़ पर एक अज्ञात ने दुकान का आधा शटर तथा ताला तोड़कर भतीर गल्ले से तीस हजार चुरा लिया। दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरा की तार को तोड़ दिया गया। 

सूचना मिलने पर शिवाला चौकी के अतिरिक्त प्रभारी रमेश कुमार वारदात स्थल पर पुलिस पार्टी समेत पहुंचे। उन्होंने दुकान के संचालक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अभी तक ट्रेस नहीं हुआ। 

पुलिस की थयोरी में अंतर

इस केस को लेकर केस की जांच पड़ताल कर रहे एएसआई रमेश कुमार के मुताबिक, दुकानदार ने अभी तक सहीं तरीके से नहीं बताया कि कितनी नगदी चोरी हुई, जबकि दुकानदार के बयान मुताबिक गल्ले से तीस हजार नगदी चोरी हुए। पुलिस बता रही है सीसीटीवी कैमरा रात को बंद था, जबकि पड़ताल एवं दुकानदार के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाली ने डीवीआर की तारे ही काट दी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस के बयान में काफी अंतर पाया जा रहा है। केस के प्रभारी, इस मामले में तथ्य को छुपाने का प्रयास करते नजर आ रहे है। 

कुछ दिन के भीतर पांच चोरी हुई

केस की पड़ताल कर रहे एएसआई खुद मान रहे है कि पांच पहले ही चोरियां , इस इलाके में हो चुकी है। वारदात को अंजाम देने वाला कोई नशेड़ी है, जबकि उसकी गिरफ्तारी में पुलिस ने अभी तक कोई भी कमाल नहीं किया। जिन-जिन के जहां चोरी हुई, पुलिस उनका स्टेटस रिपोर्ट जीरो बता रही है। 

पता सबकुछ पुलिस को , मगर गिरफ्तारी अभी तक नही हुई

पुलिस को पता है कि इन चोरियों को एक नशेड़ी साइकिल चालक अंजाम दे रहा है, जबकि गिरफ्तारी के लिए अब तक क्या किया गया, उसे बारे पुलिस कुछ भी खुल कर नहीं बोल रही है। इतना जरुर कह रही है कि उनकी इस केस को लेकर कड़ी पड़ताल चल रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एसएचओ ने नहीं उठया फोन

इस मामले को लेकर थाना राम बाग के प्रभारी एसएचओ राकेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। कई बार उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु नहीं हो पाया। 

जल्द गिरफ्तार होगा अपराधी 

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूर्वी मंजीत सिंह ने बताया कि मुझे इस केस बारे अभी पता नहीं है। अभी एसएचओ राम बाग से केस की पूरी डिटेल मंगवा लेता हूं। खुद, इस केस पर गंभीरता दिखाते , उन्होंने आशवासन दिया की कि अपराधी कोई भी हों। उसे बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। वह देर रात तक लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनी डयुटी देते है। जल्द ट्रेस कर गिरफ्तारी का दावा किया।  

100% LikesVS
0% Dislikes