बड़ी खबर….80 लाख रुपए की चोरी की रकम समेत गिरफ्तार…..बावा फिजियोथेरेपी के यहां चोरी का था मुख्यगुनाहगार

पवन कुमार.अमृतसर।

पंजाब के जिला अमृतसर से अभी बड़ी खबर सामने आई। थाना सी डिवीजन के अंतगर्त क्षेत्र से बावा फिजियोथेरेपी के जहां से चोरी करने वाला मुख्य गुनाहगार को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से चोरी की राशि 80 लाख रुपए बरामद कर ली गई। कथित अपराधी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर पुलिस न्यायाकि हिरासत ले सकती है। पुलिस को आशंका है कि इसने कई जगह चोरी की हो सकती है। 

दरअसल, पिछले दिनों शहर में बावा फिजियोथेरेपी केंद्र से एक अज्ञात चोर ने लाखों रुपए नकदी तथा सोना चुरा लिया था। यह संचालक की जिंदगी भर की पूंजी थी। सोशल मीडिया पर चोरी करने वाले की तस्वीरे कैद हो गई थी। देश-विदेश में इस वारदात को अंजाम देने वाले की तस्वीरें खूब वायरल हुई। पुलिस हरकत में आई। एक स्पेशल टीम गठित कर इस केस को सुलझाने में लगा दी गई।

पता चला है कि फिजियोथेरेपी संचालक ने इस चोर के बारे सूचना देने वाले के लिए ईनाम की राशि भी घोषित की थी। अब तक यह मालूम नहीं हो पाया कि पुलिस ने उसे खुद पकड़ा है या फिर किसी ने गुप्त सूचना देकर, उसे पकड़वाया है। फिलहाल , पुलिस इस पर बारीकी से जानकारी एक प्रेसवार्ता के माध्यम देने जा रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes