बड़ी चिंता का विषय-भारतीय तस्कर पाक में ड्रोन भेजने की फिराक में नाकाम….सीमा से चंद दूरी पीछे खेत में मिला…मिठाई का डिब्बा टेस्ट के लिए भेजा

बीएसएफ ने लिया कब्जे में…खुफिया एजेंसी सतर्क, जांच-पड़ताल आरंभ

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

भारत के तस्कर पाकिस्तान में ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध वस्तुएं भेजने के लिए जुट चुके है। लगता है कि उनकी नापाक कोशिश काम नहीं कर रही है। भारत-पाक सीमा से चंद दूरी पर स्थित एक खेत में ड्रोन मिला। ड्रोन के पास एक मिठाई का डिब्बा हासिल किया गया। इलाका बुच्चर खुर्द का बताया जा रहा है।

सीमा सुरक्षा बल, पुलिस टीम तथा खुफिया विभाग की टीम पहुंची। ड्रोन तथा मिठाई का डिब्बा अपने कब्जे में लिया गया। पता चला है कि कुछ समय में यह तीसरी बार कोशिश की गई। हैरान करने वाली बात यह है कि आगे भी यहीं जगह पर ड्रोन मिले है। 

सुरक्षा से जुड़े , सूत्रों से मिली पक्की खबर के मुताबिक, सरहद के पास रहने वाले तस्कर इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे है। सीमा सुरक्षा बल का चौबीस घंटा पैहरा की वजह से तस्कर उस पार के साथ देश विरोधी गतिविधियों से नाकाम हो रहें हैं, इसलिए अब यहां के तस्करों ने छोटे ड्रोन के माध्यम से , उस पार समान भेजने की ड्रोन के माध्यम से तकनीक अपनाई। फिलहाल, कोशिश नाकाम रही। 

उधर, सुरक्षा बल टीम के हवाले से पता चला है कि सीमा के पास उन्होंने कड़ी निगरानी कर रखी है। हर गतिविधि पर चौबीस घंटा नजर रखी जा रही है। जबकि, तीन बार भारत की तरफ से ड्रोन मिलना एक प्रकार से बड़ी चिंता का विषय भी कहा जा सकता है।  

67% LikesVS
33% Dislikes