नहीं डाला मुंह पर मास्क…सोशल डिस्टेंसिग का नहीं रखा जा रहा है खास ख्याल
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर विधानसभा हलका पूर्वी से चुनाव लड़ रहे है। इस विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक भी है। फिर से इस सीट पर अपनी जीत को अट्टू बनाने के लिए मैदान में जुट गए है। अपने क्षेत्र में मीडिया के समक्ष अपने चिर प्रतिद्वंद्वी शिअद प्रत्याशी बिक्रम मजीठिया के खिलाफ बरसते हुए उन्हें कहा कि यह एक प्रकार से पर्चा माफिया है, जबकि वह खुद साफ-सुथरी छवि के नेता है।
हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 को लेकर कड़ी पबंधियां लगा रखी है, जबकि सिद्धू इन नियमों की सरेआम उल्लंघन करते नजर आए। मुंह पर मास्क नहीं लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिग की साफतौर पर धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। इनके साथ बैठे प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव जोगिंदर पाल ढींगरा का हाल भी ऐसा ही दिखा। समर्थकों का इकट्ठ काफी मौजूद था। हर कोई एक-दूसरे के साथ-साथ जुड़ा हुआ दिखाई दिया।
सिद्धू ने कहा कि मजीठिया जैसे नेता ने सत्ता में रहकर कईयों के खिलाफ झूठा पर्चा कराया, जबकि, उन्होंने इस प्रकार का कोई भी काम नहीं किया। ईमानदारी तथा क्षेत्र की प्रगति को लेकर हर संभव प्रयास किया। इसलिए लोगों के प्यार की वजह से वह हर बार जीत हासिल करते रहे है। इस बार भी लोग उनके साथ चल रहे है, खूब प्यार मिल रहा है। बहन के आरोप पर कहा कि कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे है।
डर की वजह से मजीठिया ने दो जगह से चुनाव लड़ रहे है। हिम्मत है तो सिर्फ पूर्वी विधानसभा हलका से चुनाव लड़ते है। मजीठिया को मालूम है कि सिद्वू जैसे शेर को हराना कोई खाला जी का भड्डा नहीं है। सिद्वू ने कभी कोई गलत काम नहीं किया। हमेशा ही सच्चाई का साथ दिया है। इतिहास गावाह है कि हमेशा ही सच्चाई की जीत हुई।