मामला पहुंचा चुनाव आयोग के समक्ष, आरोप पर झाड़ा पल्ला…कहा कि कैटरिंग के दे रहा था पैसे …किसी शररती तत्व ने बना ली उनकी वीडियो
एसएनई न्यूज़ अमृतसर/चंडीगढ़।
मतदान 19 फरवरी यानी रविवार को है। इससे पूर्व राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा वर्तमान की पार्षद जितेंद्र सोनिया के पति के खिलाफ मतदाता को पैसे बांटने की एक वीडियो सामने आई। सोशल मीडिया में शनिवार को ये तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हुई। मामला चुनाव आयोग के पास पहुंच चुका है। जितेंद्र सोनिया के पति गुरप्रताप सिंह ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह तो अपने वर्कर को कैटरिंग के 2200 रुपए दे रहे थे। किसी शरारती तत्व ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी।
मामला राजनीति से जुड़ा होने की वजह से खूब राजनीति भी हुई। विरोधियों ने इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की चुनाव-आयोग से मांग की। फिलहाल, बताया जा रहा है कि मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में आ चुका है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने पूर्व में ही कह रखा था कि अगर नियमों की कोई उल्लंघन करता सामने आया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संकेत , इस बात के मिल रहे है कि चुनाव आयोग इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है, जबकि गुरप्रताप सिंह अपने आप को इस मामले में बेगुनाह बताते हुए आयोग के समक्ष बिल पेश करने की बात का दावा कर रहे है।
यह वजह भी हो सकती है
दरअसल, पिछले दिनों जितेंद्र सोनिया तथा उनके पति गुरप्रताप सिंह अनेकों वर्करों समेत कांग्रेस को छोड़कर शिअद में शामिल हो गए थे। कयास इस बात के भी लगाए जा रहे है कि शायद, उन्हें विरोधी पार्टी द्वारा फंसाया जा रहा हों। फिलहाल मामला चुनाव आयोग के पास है, इसलिए, इस मामले में बिना जांच-पड़ताल से पूर्व कुछ कहना उचित नहीं हो सकता है।