2 घंटे की कड़ी मशक्कत उपरांत दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने बुझाई आग
अनिल भंडारी.अमृतसर।
महानगर में एक किराना की सबसे मशहूर दुकान पर आग लग गई। वारदात शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बताई जा रही है। दुकान का संचालक ऊपरी छत पर अपने परिवार सहित सो रहा था। फिलहाल, इस हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, जबकि आर्थिक तौर पर लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई।
दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने दो घंटा की कड़ी मशक्कत उपरांत आग पर काबू पा लिया। जानकारी मुताबिक,मजीठा रोड के पास पावर कालोनी के बगल में स्थित महाजन किराना स्टोर में सुबह तड़के सार आग लग गई। प्राथमिक जांच में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से आग के कारणों के बारे पता लगाने में उनकी एक टीम जुट गई।
आग की लपटे आसमान में घुलने से लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। दुकान की ऊपरी मंजिल में सो रहा , परिवार ने आनन-फानन में अन्य रास्ते से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई, जबकि एक सदस्य द्वारा छत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई । बताया जा रहा है कि इस आग से किराना स्टोर का सारा सामान जलकर राख हो गया। राहत कार्य अभी भी जारी है।