महानगर की पुलिस ने किन-किन अपराधियों को किया गिरफ्तार, वहां से क्या-क्या हुआ बरामद, जानिए, इस खबर में विस्तार के साथ……?

अनिल भंडारी.अमृतसर।

महानगर पुलिस ने बुधवार विभिन्न थाना के अधीन अलग-अलग क्षेत्र से कुछ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी के मोटरसाइकिल, नशीली गोलियां (प्रतिबंधित दवाइयां), अवैध शराब , जुए का पैसा बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ अपराध के मुताबिक अलग-अलग थाना में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।  अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कथित अपराधियों को दो-दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

फोटो कैप्शन-चोरी के मोटरसाइकिल सहित पकड़े गए अपराधी के साथ पुलिस पार्टी। 

थाना सी डिवीजन के अधीन चौकी चाटीविंड के एएसआई निर्मल सिंह के नेतृत्व में टी-प्वाइंट पर नाका लगा रखा था। बाइक सवार एक संदिग्ध को तलाशी के रोका गया। तलाशी लेने पर संदिग्ध मोटर बाइक के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूलते कहा कि मोटरसाईकल शहीदां साहिब गुरुद्वारा से चुराया था। निशानदेही पर विभिन्न जगह से तीन अन्य चोरी के मोटरसाईकिल बरामद कर लिए गए। अपराधी की पहचान गांव साहबाजपुर , जिला तरनतारन के रहने वाले गुरशरण सिंह के तौर पर हुई। 

थाना डी-डिवीजन पुलिस ने 100 प्रतिबंधित गोलियों सहित एक की गिरफ्तारी की पुष्टि की। पकड़े गए अपराधी की पहचान गली टहल सिंह के रहने वाले अंकुर सचदेवा के तौर पर हुई। गिरफ्तारी महानगर के प्रसिद्ध कॉलेज हिंदू सभा कॉलेज के पास हुई। कथित अपराधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया।

इसी प्रकार थाना डी-डिवीजन के अधीन क्षेत्र कोट खालसा, हिंदोस्तान बस्ती में चल रहा अवैध जुए सहित दो दो गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इसकी पहचान नवांकोट के रहने वाले सनी शर्मा तथा हिंदोस्तान बस्ती के रहने वाले परमजीत के तौर पर हुई। इनके कब्जे से भारतीय मुद्रा 3260 रुपए, जबकि 32 ताश के पत्ते बरामद किए गए।

फोटो कैप्शन- प्रतिबंधित गोलियां समेत पकड़े अपराधी सहित पुलिस पार्टी।

 थाना इस्लामाबाद पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया। कोट खालसा के रहने वाले हरमनजीत सिंह से 20 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। कथित अपराधी के खिलाफ आबकारी एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। पता लगाया जा रहा है कि अवैध शराब कहां से खरीद कर कहां-कहां सप्लाई की जानी थी। इस केस में पुलिस बड़ा खुलासा होने का दावा कर रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes