अनिल भंडारी.अमृतसर।
स्थानीय शहीद बाबा प्रताप सिंह गुरुद्वारा में शुक्रवार सुनार (राजपूत) बिरादरी ने सर्वसम्मति से मुख्तियार सिंह मुखा को स्वर्णकार यूनियन (यूथ) का अध्यक्ष चुन लिया। वाटर सप्लाई चेयरमैन प्रगट सिंह धुन्ना , कुलदीप सिंह मोंदू, लक्की डल्लाईवाला, राजू डाइयावाला की रहनुमाई में अध्यक्ष को चयनित करने की सहमति जताई गई। मुख्तियार सिंह मुक्खा ने चयनित करने वाले सदस्यों का तह दिल से धन्यवाद किया।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह अपनी बिरादरी से संबंधित हर कार्य को प्राथमिकता के साथ सुलझाने का कार्य करेगे। इस अवसर पर कुलदीप सिंह मसोन, कंवलजीत सिंह धुन्ना, कृपाल सिंह धुन्ना, प्रिंस कंडा, स्वर्ण गैस वाले, अरविंदर रिंकू, इंद्रपाल साबा, जसविंदर सिंह काकू, भूपेंद्र सिंह काकू, लव जोहड़ा, हैप्पी भगत, बलजीत मसोन, महंगा सिंह, मनीष चैनावाले, हरदीप राजा, हरपाल हैप्पी इत्यादि शामिल रहें।