रंजीत ऐवन्यू में गोली चलना आम-बात, पुलिस पर खड़े होते है सवाल, दो विद्यार्थी गुट में एक ने चलाई गोली, इलाके में दहशत का माहौल

पंजाब पुलिस निदेशक के पास पहुंचा मामला, अमृतसर आयुक्त को दिए जांच के निर्देश

अनिल भंडारी/पवन कुमार/सुखबीर सिंह/अमृतसर।

महानगर के रंजीत ऐवन्यू में गोली चलना तो अब आम बात हो चुकी है। इस बात का प्रमाण रंजीत ऐवन्यू के सी-ब्लाक के बाहर आइलेट्स की की शिक्षा ग्रहण करने वाले दो विद्यार्थियों में पूर्व में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई, जबकि एक गुट के विद्यार्थी ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिए।

गोली चलाने वाले की पहचान जंडियाला गुरु के रहने वाले पारस नामक युवक के तौर पर हुई। फिलहाल, इलाके में  दहशत का माहौल है। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। मामला एक पत्र के माध्यम (ट्विटर) पर पंजाब पुलिस निदेशक इकबाल सिंह सहोता के पास पहुंच चुका है। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अमृतसर पुलिस आयुक्त डॉक्टर सुखचैन गिल को जांच के निर्देश जारी कर दिए.

इतना ही नहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर डीजीपी ने दो दिन के भीतर रिपोर्ट जमा कराने के आदेश भी जारी कर दिए। घटनास्थल से होल बरामद होने की पुलिस ने कोई पुष्टि तो नहीं की, इतना जरूर कहा कि मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल जारी है।

वाक्यात सुबह 10 बजे के बाद का है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के रंजीत एवेन्यू के सी ब्लाक में एक आईलेट्स सेंटर में पढ़ने के लिए विद्यार्थी दूर-दूर से आते है। वहां पर दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई। बहसबाजी के बाद मामले ने झगड़े का रूप धारण कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक गुट के पारस ने अपनी पिस्टल से हवाई फायर कर दिए। मौके से दोनों ही गुट के युवक फरार बताए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक, मामला काफी संगीन है, इसलिए उनकी विभिन्न टीमें इस केस को लेकर काम कर रही है। जल्द केस के साथ जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज होने की बात सामने आ रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes