राम-मंदिर पर विवादित टिप्पणी कर फंसे जीके……..शिवसेना बाल ठाकरे संगठन का कड़ा ऐतराज….माफी मांगे या फिर विरोध के लिए रहे तैयार

फोटो कैप्शन.......जीके की विवादित टिप्पणी को लेकर शिवसेना बाल ठाकरे के जिलाध्यक्ष राजिंदर सहदेव अपने वर्करों साथ बैठक करते।

जिला अध्यक्ष शिवसेना बाल ठाकरे ने दी चेतावनी……….पहले पुलिस कमिश्नर को दी जाएगी शिकायत………उसके बाद पूरे पंजाब में लगेगे धरने

पवन कुमार.अमृतसर।

राम-मंदिर पर विवादित टिप्पणी करने वाले दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य मंजीत सिंह जीके बुरी तरह से फंस चुके है। उनकी राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी को लेकर पूरे देश तथा खासकर पंजाब प्रांत के अमृतसर में काफी रोष देखने को मिल रहा है। खासकर,सच्चाई के राह तथा धर्म की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहने वाले शिवसेना बाल ठाकरे ने कड़ा ऐतराज जताया है।

शनिवार को शिवसेना बाल ठाकरे के जिला अध्यक्ष रजिंदर सहदेव ने एक बैठक दौरान चेताया कि पहले जीके खिलाफ लिखित रूप में पुलिस कमिश्नर अमृतसर को कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक पत्र दिया जाएगा। अगर, इस दौरान जीके अपनी भूल पर पछतावा करते हुए अपने शब्दों के प्रति माफी मांग लेते है तो ठीक होगा। अन्यथा, शिवसेना बाल-ठाकरे पूरे पंजाब में मंजीत सिंह जीके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने बताया कि जीके राम मंदिर के खिलाफ विवादित टिप्पणी से हिंदू समाज को काफी क्षति पहुंची है। पूरे विश्व के हिंदू गुरुओं तथा हिंदू समाज में जीके के खिलाफ रोष पाया जा रहा है। 

फोटो कैप्शन……दिल्ली प्रेस वार्ता दौरान राम मंदिर के ऊपर विवादित टिप्पणी की वायरल वीडियो। 

दरअसल, पिछले दिनों जीके ने दिल्ली में एक प्रेसवार्ता दौरान अपने विरोधियों के खिलाफ बोलते-बोलते राम मंदिर के बारे विवादित टिप्पणी बोल दी थी। इसका वीडियो देश-विदेश में काफी वायरल हुआ। जब हिंदू संगठनों के पास , इस टिप्पणी के बारे विवादित वायरल वीडियो का पता लगा तो उन्होंने उसी वक्त जीके का विरोध करने का ऐलान कर दिया। 

उधर, इतने बड़े मामले को लेकर जीके की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जबकि, हिंदू संगठनों में शिवसेना बाल ठाकरे ने अपना मोर्चा संभाल लिया तथा संकेत दे दिए है कि वह इतने बड़े मामले को लेकर चुप नहीं रहने वाले है। पहले कानूनी कार्रवाई की तरफ चला गया। अगर नहीं कोई बात बनती तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर रवि वर्मा, दिनेश बब्बर, नितिन कुमार, विकास यादव, शिव गोसाई, लव कुमार, रवि वर्मा, जितेंद्र सहदेव इत्यादि शामिल रहें।  

100% LikesVS
0% Dislikes