रेलवे महिला कर्मचारी ने मां के घर की आत्महत्या—-आरोप—सीनियर तथा ननद करते थे प्रताड़ित…..कई दिनों से थी मानसिक रूप से परेशान

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच-पड़ताल

अनिल भंडारी.पवन कुमार अमृतसर।

रेलवे में कार्यरत अजनाला रोड निवासी सिमरनजीत कौर (32) ने छेहर्टा स्थित अपनी मां के घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। प्राथमिक जांच में महिला कर्मी के दो कार्यालय अधिकारी तथा दो सहयोगियों , ननद द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।

पुलिस ने मृतक महिला की मां के बयान पर आपराधिक धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल शव के पास सुसाइड नोट हासिल होने की बात पुलिस ने स्पष्ट नहीं की। पता चला है कि मृतक महिला सिमरनजीत कौर के पति का पिछले वर्ष ही देहांत हुआ था। कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान रहने की बात भी सामने आई।

पुलिस ने दावा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई दौरान अतिरिक्त धाराओं को भी जोड़ दिया जाएगा। फिलहाल घर में मातम का माहौल है तथा खुशियां गम में डूब चुकी है।  पता चला है कि मरने वाली दो बेटियां है।

  मृतक महिला की मां नरिंदर कौर ने जानकारी दी कि पिछले साल ही उनके दामाद मान सिंह की मौत हो गई थी। वह रेलवे में इलेक्ट्रीशियन ब्रांच में थे। जिसके बाद उनकी बेटी सिमरनजीत को नौकरी मिल गई। लेकिन यह बात सिमरनजीत की दोनों ननंद को अच्छी नहीं लगी और बार-बार उसे तंग परेशान कर रही थी।

वहीं दूसरी तरफ वह अपने सीनियर से भी बड़ी परेशान थी।  उनमें वरिष्ठ एसएसए , हेल्पर व महिला क्लर्क भी उसे बहुत तंग परेशान करती थी। काम का पूर्ण रूप से ज्ञान नहीं होने की बात का ताना देते थे। इसलिए वह परेशान रहने लग पड़ी। इस बात का जिक्र बेटी ने कई बार , उसने (मृतक महिला सिमरनजीत कौर) किया। 

50% LikesVS
50% Dislikes