AMRITSAR—शबाश, झांसी की रानी………अकेली भिड़ गई लूटेरों से, आखिर क्या हुआ……

JHANSI KI RANI SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

सोशल मीडिया में एक झांसी की रानी का रूप धारण किए बहादुर महिला की तस्वीरें खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। पता किया तो ये तस्वीरें पंजाब के जिला अमृतसर के अधीन वेरका क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पर महिला मंदीप कौर अकेली ही लुटेरों के साथ भिड़ गई । आखिरकार, लुटेरों को वहां से भागने के लिए मजबूर कर दिया। मामला, पुलिस आयुक्त के पास पहुंच चुका है। थाना प्रभारी को जल्द से जल्द वारदात को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे डालने का आदेश मिल गया। 

जानें, क्या है मामला

अमृतसर के वेरका इलाके में महिला को घर में अकेली पाकर लूट की वारदात को अंजाम देने 3 शातिर आते है। लेकिन महिला की हिम्मत व ताकत के आगे लुटेरों के हौसले पस्त हो जाते है। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया, ताकि उन्हें किसी प्रकार से कोई आंच नहीं आए। पता चला है कि महिला ने इस दौरान लगातार शोर मचाती रही। घटनाक्रम महिला के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। वहीं, इतनी देर में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिस वजह से लुटेरे भाग गए। 

महिला मंदौप कौर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद को और बच्चों को एक कमरे के अंदर बंद कर लिया। साथ ही लगातार शोर मचाती रही। इस कारण लुटेरे मौके से भाग निकलने को मजबूर हो गए। घटना महिला के घर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। वहीं इतनी देर में आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

50% LikesVS
50% Dislikes