एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
अपनी जायज तथा लंबित मांगों को लेकर पंजाब आप्थाल्मिक ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के नाम पर सिविल सर्जन अमृतसर को एक मांग सौंपा गया। संयोजक राकेश शर्मा , मेंबर सचिव जसविंदर सिंह , सलाहकार हरपाल सिंह, जरनैल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें।
संयुक्त रूप से अपने मांग पत्र में प्रमोशन चैनल, असल ड्यूटी रोस्टर लागू, शैक्षणिक योग्यता, खाली पद भरने जैसी बातों को दोहराया गया। उनके मुताबिक , बिना पदोन्नति के ही उनके कर्मचारियों को सेवानिवृत्त कर दिया जाता है। यह सरकार उनके साथ नाइंसाफी है। निदेशक स्वास्थ्य विभाग पंजाब के आदेश जारी होने के बावजूद, इसे लागू नहीं किया गया।
वर्ष 2014 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसला मुताबिक, इन कर्मचारियों को पंजाब सरकार तथा पंजाब स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कर्मचारियों की पदोन्नति करने का फरमान जारी किया था। जिसे दोनों ही तरफ से लागू नहीं किया गया। अदालत के फैसले को सरासर दरकिनार किया गया।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य विभाग), स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव को अपना मांग पत्र देकर , उसे लिखित रूप में लागू करने के लिए गुहार लगाई थी। उनमें विभाग में नए भर्ती की मांग पर सरकार ने सहमति जताई, जबकि अन्य मांगों पर विचार करने की बात को दोहराया गया।
मांग करते एसोसिएशन ने कहा उनकी लंबित मांग पर सरकार लिखित रूप से लागू करें। अन्यथा पंजाब सरकार का मोतियाबिंद अभियान पर उनकी एसोसिएशन द्वारा बहिष्कार कर , अपनी सेवाए ठप करेगी। इस बीच किसी प्रकार से कोई नुकसान हो जाता है तो उसके लिए राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जिम्मेदार होंगे।