सरहद पर दिखा पाक ड्रोन..दहशत का माहौल, बीएसएफ-पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

एसएनई न्यूज़.अमृतसर। 

रविवार देर रात भारत-पाक सीमा के पास स्थित गांव भरोवाल में पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन भारत के नजदीकी गांव में देखा गया। बीएसएफ ने चौकसी बढ़ाते हुए ड्रोन को पाक की तरफ खदेड़ने में सफलता हासिल कर ली। जबकि, रात भर सीमा सुरक्षा बल जवानों तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सारी टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आशंका जताई जा रही है कि पाक की तरफ से कुछ संदिग्ध सामान भेजा हो सकता है, जबकि बीएसएफ तथा पुलिस ने इस बारे किसी प्रकार से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की।


गांव भरोवाल अमृतसर ग्रामीण पुलिस थाना घरिंडा के अधीन आता है। इस इलाके के पास ही भारत-पाक की सीमा लगती है। पुलिस एजेंसियां तथा बीएसएफ ने अतीत में  यहां से हेरोईन तथा पाक हथियारों को बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। फिलहाल खबर लिखे जाने तथा पुलिस तथा बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी था। 

50% LikesVS
50% Dislikes