”सलाम है, ”एएसआई कुलवंत सिंह” को, जिसने अपनी ”जन्मदिन पर ”डबल ड्यूटी” को दी ”तरजीह”

समय निकाल विभाग के अधिकारियों ने सरप्राइज केक काटा तथा दी जन्मदिन की बधाई

अनिल भंडारी.अमृतसर।

कहते है कि एक ईमानदार पुलिस कर्मी की सबसे बड़ी पहचान ड्यूटी के प्रति अनुशासन तथा वफादारी प्राथमिकता होती है। इन ईमानदार मुलाजिमों की वजह से खाकी ने समाज में अपना नाम गर्व से ऊंचा किया। ऐसी ही एक उदाहरण अमृतसर पंजाब पुलिस में कार्यरत माई भागों के चौकी प्रभारी एएसआई कुलवंत सिंह का सामने आता है, जिन्होंने अपनी ड्युटी प्रति ईमानदारी की वजह से समाज में रहने वाले गरीबों में काफी प्रसिद्ध हासिल की है। 

 जन्मदिन होने के बावजूद, उन्होंने अपनी ड्यूटी को तरजीह देते डबल ड्यूटी देकर एक सच्चे तथा ईमानदारी पुलिसकर्मी के रूप में नई मिसाल पैदा की। इतना ही नहीं. पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों ने कुलवंत सिंह को सरप्राइज गिफ्ट के रूप में उनके लिए केक तैयार किया तथा बाद में उनके हाथ से काटकर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर उनके दो लाल (यानी एक बेटा)  वकील भी शामिल हुआ। 


 इस खुशी के अवसर पर कुलवंत सिंह की आंखों में खुशी के आंसू भी छलक पड़े। उनके चेहरे से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे वाहेगुरु ने आज उनकी हर तमन्ना को पूरा कर लिया। खास बात यह रही कि कुलवंत सिंह ने अपने साथियों के साथ एक शर्त रखी थी कि ड्युटी के कार्य में किसी प्रकार से कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। 


कुलवंत सिंह ने कहा कि बचपन से पुलिस में भर्ती होने का शौक था। जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी में पूरा कर दिखाया। जिंदगी में एक ही स्वप्न था कि अपनी ड्युटी पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से निभाए, जिसे वह पूरा कर रहे है। बताया जाता है कि कुलवंत की ईमानदारी की वजह से इन्हें हर कोई दिल से सलाम करता है। 

50% LikesVS
50% Dislikes