सीसीटीवी फुटेज-फोटो से खुला कत्ल का राज—अब हतियारे प्रेमी-प्रेमिका कर रहे अपनी घिनौनी करतूत पर पछतावा

एक माह पहले पति का कत्ल करने के बाद कर दिया था चुपचाप अंतिम संस्कार

एसएनई न्यूज़.मेहता (अमृतसर)।

प्रेम संबंध भी एक अजीब दास्ता है। इस दासता में पड़ने वाला व्यक्ति वह कुछ कर दिखाता है , जिसे समाज तथा कानून जरा सी भी इज्जात नहीं देता है। पंजाब के अमृतसर अधीन थाना मेहता के एक क्षेत्र में विवाहिता महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का रस्सी के साथ गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इस बात का पता तब चला जब मृतक की मां को अपने बेटे के शव स्नान दौरान गले में रस्सी के निशान की एक फोटो हासिल हुई। उसने इस बात की शिकायत सभी प्रमाण के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक गुलजीत सिंह की माता राज कौर के बयान पर उसकी बहू बलजीत कौर तथा प्रेमी इंद्रजीत सिंह के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।  

 मृतक की मां राज कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके दो बेटे है। छोटा बेटा उसके साथ रहता है, जबकि बड़ा बेटा गुलजीत सिंह अलग रहता था। उसे अपनी पत्नी बलजीत कौर का जंडियाला गुरु के अधीन गांव रसूलपुर कलां के रहने वाले इंद्रजीत के साथ अवैध संबंध होने का पता चल गया। जिसका , उसने कड़ा विरोध किया था। बेटे को रास्ते से हटाने के लिए बहू तथा उसके प्रेमी ने एक साजिश के तहत रस्सी के साथ गला दबाकर कत्ल कर दिया। किसी को आशंका न हो, इसलिए उसका अंतिम संस्कार चुपचाप कर दिया गया।

  आगे अपने दिए बयान में राज कौर ने बताया कि बेटे के कत्ल के बाद उसे कमरे से एक माह बाद फोटो मिली। फोटो में साफतौर पर दिख रहा था कि बेटे के गले के निशान पर रस्सी के निशान है। पुलिस ने फोटो के आधार पर कत्ल वाले स्थान के पास सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें स्पष्ट हो गया कि इन दोनों ने ही एकमत होकर गुलजीत का कत्ल किया। अब कथित अपराधियों को अपनी घिनौनी हरकत पर पछतावा है। 

पुलिस के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ धारा 302 के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। कथित अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes