पवन कुमार/अनिल भंडारी.अमृतसर।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र शाखा अमृतसर के बटाला रोड, नवजोत पब्लिक स्कूल के नजदीक बीआरटीसी फ्लाईओवर के पिलर नंबर-5 के सामने अब आधार सेवाएं और भी सरल कर दी गई। अब इस केंद्र में प्रतिदिन 500 पंजीकरण व अपडेट करने में की समर्थता को नई तकनीक के माध्यम से बढ़ाया गया।
इस बात की पुष्टि आधार सेवा केंद्र के अधिकारी राजेंद्र कुमार ने की। उनके मुताबिक,यहाँ आधार संबंधी सेवाएं जैसे पंजीकरण, अपडेट जैसे पता, नाम ,लिंग , जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो एवं बायोमीट्रिक अपडेट जैसे उंगलियों की पहचान और आंखों की पुतलियों का अब नई तथा सरल तकनीक के माध्यम से अपडेट करा सकते हैं। इसके अलावा अब प्रत्येक जानकारी तथा सुविधा प्राथमिकता के आधार पर अपडेट होगी।
किसी प्रकार से सीनियर तथा विकलांग लोगों के लिए कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए केंद्र में बढ़िया प्रबंध किए गए।हर नागरिक को अटेंड करने वाले डीलिंग कर्मचारी के कार्य करने की विधि की जानकारी शाखा के मुख्य अधिकारी के पास होगी। क्योंकि, उन पर पैनी नजर रखने के लिए अत्याधुनिक तरीके से लैस सीसीटीवी कैमरे के भी प्रबंध किए गए। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा
प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर ask1.uidai.gov.in के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा भी दी है। आधार सेवा केंद्र प्रतिदिन प्रातः 8:30 से सायं 5:30 तक कार्य करता है जबकि शनिवार को भी कार्यालय खुला रहता है।
आधार में पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क
याद रहे कि आधार में पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क है। अन्य सभी प्रकार के डेमोग्राफिक अपडेट सुधार के लिए रु 50/- और बायोमेट्रिक रु 100 बतौर शुल्क पर लिया जाता है । सेवाएं लेने वाले को प्राथमिकता के आधार पर रसीद भी मुहैया कराई जाती है। इस नई प्रक्रिया से अमृतसर और नजदीकी जिलों के निवासियों को इस सेवा केंद्र में सभी प्रकार की आधार संबंधी सेवाओं का लाभ होगा।