हवालात में आत्महत्या खड़े कर गया पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल-दो दिन पहले पत्नी ने की थी आत्महत्या

अनिल भंडारी /पवन कुमार/ अमृतसर। 

भाई संत सिंह के रहने वाले दिलप्रीत सिंह द्वारा मंगलवार को थाना बी डिवीजन की हवालात में आत्महत्या कर लेना, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए। इसका जवाब , अब पुलिस को देना तो काफी मुश्किल है, जबकि कहीं न कहीं पुलिस के क्षेत्र में इस प्रकार का हवालाती द्वारा कदम उठाना , पुलिस की निगरानी तंत्र फेल होने की ओर संकेत देता है। फिलहाल , शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया।

दो दिन पहले मरने वाले की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। मामला अमृतसर के कटरा भाई संत सिंह नगर का है। दो दिन पहले दिलप्रीत सिंह के खिलाफ उसके ससुराल परिवार ने अपनी बेटी की आत्महत्या के लिए दामाद दिलप्रीत सिंह को जिम्मेदार ठहराया था।

दिलप्रीत सिंह के खिलाफ थाना बी डिवीजन पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि दिलप्रीत सिंह को सोमवार गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को दिलप्रीत ने हवालात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को तब पता चला, जब उसने दम तोड़ दिया था। 

50% LikesVS
50% Dislikes