अब अपनी गलती पर कर रहा पछतावा, गैंग के साथ जुड़े सरगना को भी शामिल किया जाएगा इस केस में-एसएचओ गुरमीत सिंह
अनिल भंडारी /पवन कुमार/ अमृतस।
गुरु नगरी की जवानी को नशे में धकेलने के लिए कई बड़े तस्कर अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे है, जबकि पुलिस आयुक्त डॉक्टर सुखचैन सिंह की जांबाज पुलिस इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए हर संभव कार्य कर रही है। ताजा उदाहरण सामने आया है कि अमृतसर की जवानी का बेड़ा गर्क करने वाले जोड़ा-फाटक निवासी तस्कर रिषभ भाटिया को हाल गेट के पास 16,100 नशीली गोलियां (प्रतिबंधित दवाइयां) सहित गिरफ्तार किया। कथित अपराधी के खिलाफ थाना ई डिवीजन (कोतवाली) पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया। अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल हो चुका है।
अधिक जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के प्रभारी एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके अधीन चौकी हाल गेट के प्रभारी एएसआई पवन कुमार की टीम ने वीरवार देर सायं नाका लगा रखा था। वाहनों तथा संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही थी। एक पैदल चालक संदिग्ध युवक को देखा गया। शक होने पर उसे रोक लिया गया उसके पास एक लिफाफा था। चेकिंग की गई तो उसमें 16,100 नशीली गोलियां बरामद हुई।
हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ शुरु की गई। पूछताछ दौरान उसकी पहचान जोड़ा फाटक के समीप कृष्ण नगर निवासी रिषभ भाटिया के तौर पर हुई। पुलिस के समक्ष कबूला कि यह नशीली गोलियां दिल्ली से खरीद कर लाया था। आगे अमृतसर के विभिन्न क्षेत्र में सप्लाई करनी थी। पुलिस कथित आरोपी के नेटवर्क के बारे पता लगाने में जुट गई है।
पुलिस ने दावा किया जिन-जिन लोगों या फिर तस्करों के इस केस के साथ तार जुड़े हुए, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानून के प्रावधान मुताबिक कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, थाना इ डिवीजन के प्रभारी एसएचओ गुरमीत सिंह के नेतृत्व वाली टीम को जिला पुलिस आयुक्त डॉ.सुखचैन सिंह गिल ने इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।