अमृतसर-तरनतारन ब्रेकिंग—–दोनों जगह घुसा पाक ड्रोन, अमृतसर में मार गिराया, तरनतारन में सर्च ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.पवन कुमार. तरनतारन/अमृतसर।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में जरा सा भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं, इसलिए प्रतिदिन भारतीय सरहद में ड्रोन की माध्यम से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता ही रहता हैं। इस बार पंजाब के साथ लगती भारत-पाकिस्तान की सरहद अमृतसर-खेमकरण सेक्टर की घटनाक्रम सामने आई। अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल टीम ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, जबकि, तरनतारन के खेमकरण सेक्टर से वापस पाकिस्तान लौट गया। बताया जा रहा है कि दोनों जगह लगभग 27 राउंड फायरिंग तथा कई बार रोशनी बम के गोले दागे। संबंधित जगह पर सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस के साथ सर्च  ऑपरेशन जारी हैं। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई संदिग्ध चीज मिलने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई। 

अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से 3 बार ड्रोन रात 10 बजे से लेकर 12 बजे तक अलग-अलग समय दौरान घुसा। मौके पर उपस्थित सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी एकदम सतर्क हो गई। टीम ने रोशनी बम गोले एवं 17 बार राउंड फायरिंग की। पाकिस्तान ड्रोन को गोली लगने से कुछ दूरी पर जा गिरा। टीम ने देर रात ही पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद कर लिया। कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। फिलहाल, सुबह से ही ऑपरेशन जारी हैं। 

इसी प्रकार तरनतारन के खेमकरण सेक्टर की बीओपी 101 सरहद पर गश्त दे रही हैं। मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में आ घुसा। टीम ने रोशनी वाले बम तथा 10 राउंड फायरिंग की। लगभग 5 मिनट (सुबह 4 से 4.15 मिनट तक) ड्रोन भारतीय क्षेत्र में रहा। फिलहाल किसी प्रकार से संदिग्ध वस्तु या फिर किसी के गिरफ्तार होने की सूचना हासिल नहीं हुई। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा पिछले तीन दिन से लगातार भारत के साथ पंजाब में लगती सीमांत क्षेत्र में ड्रोन भेजे जा रहा हैं। इसी के तहत हेरोइन एवं हथियार को पंजाब पुलिस तथा बीएसएफ संयुक्त ऑपरेशन द्वारा पकड़ चुकी हैं।  

100% LikesVS
0% Dislikes