अमृतसर ब्रेकिंग—-पाकिस्तान ड्रोन मार गिराया, बीएसएफ ने पाक की बड़ी कोशिश फिर की नाकाम, सर्च अभियान जारी

पवन कुमार.अजनाला (अमृतसर)। 

पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराने में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हाथ बड़ी सफलता लगीं है। वाक्यत भारत-पाकिस्तान सरहद पर स्थित अमृतसर के अधीन अजनाला में शुक्रवार की अल-सुबह साढ़े चार बजे के लगभग की बताई जा रही हैं। प्राथमिक जांच-पड़ताल में सामने आया कि बरामद हुआ ड्रोन चीनी निर्मित कंपनी का हैं। फिर, इस बार पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में तस्करी जैसी वारदात को अंजाम देने से पूर्व नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल एवं संबंधित थाना की पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने की। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमांत क्षेत्र में स्थित अजनाला के गांव भैनी के अधीन सीमा सुरक्षा बल टीम गश्त कर रही थी कि उन्हें शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन की आहट सुनाई दी। टीम ने तत्काल जानकारी अपने बड़े अधिकारियों को दी। इस बीच इलू बम एवं 17 राउंड फायरिंग भी हुई। जिस वजह से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में गिर गया। 

सीमा सुरक्षा बल के एक उच्च अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि पकड़े गए ड्रोन की क्षमता 10 किलोग्राम से अधिक भार उठा सकने की हैं। जांच-पड़ताल के लिए भेज दिया गया। फिलहाल, कोई तस्कर एवं संदिग्ध वस्तु बरामद होने की बात सामने नहीं आई। 

6 माह में 180 बार आया ड्रोन

आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2022 से 15 सितंबर 2022 तक 171 बार भारतीय पाक सीमा में अमृतसर, फिरोजपुर और अबोहर सेक्टर में ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। बीते एक महीने में यह तकरीबन 15 बार ड्रोन मूवमेंट हुई है। इससे पहले 2022 में 2 और ड्रोन BSF के जवान बरामद कर चुके हैं और यह तीसरी बार है, जब भारतीय सीमा में पाकिस्तान ड्रोन को गिराया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes