अमृतसर ब्रेकिंग—- फरार आतंकी मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस मुलाजिम बने थे मददगार, एक दिन पहले ही बना लिया था प्लान

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर (चंडीगढ़)।

फरार आतंकी आशीष मसीह मामले में रविवार को एक बड़ा खुलासा हुआ। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि उसे भागने में 4 पुलिस मुलाजिम मददगार बने थे। एक दिन पहले ही भागने का प्लान बन चुका था। इस बात का सिर्फ आतंकी को ही पता था। मानसिक तौर पर बीमार होने का एक प्रकार से षड्यंत्र के तहत बड़ा बहाना था। फरार होने में एक प्रकार से आतंकी के लिए एक बड़ा सूत्रधार बना। सूत्रों से पता चला है कि शौचालय जाने का तो एक प्रकार से बहाना था। फरार होने के लिए, इसे पहले ही कड़ी में शामिल कर लिया गया। उधर, पुलिस ने उक्त चार पुलिस मुलाजिम को निलंबित कर अपनी छवि को सुधारने का संकेत दे दिया। लेकिन, कुल मिलाकर इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे बिल्कुल ही नहीं नजरअंदाज किया जा सकता हैं। 

उल्लेखनीय है कि फरार आतंकी को केंद्रीय जेल गुरदासपुर से मानसिक बीमारी की वजह से अमृतसर के डॉ. विद्या सागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती किया था। गार्द में 4 पुलिस मुलाजिम लगाए गए थे। दोपहर के समय शौचालय जाने का बहाना बनाया। काफी देर बाहर नहीं निकला तो पुलिस मुलाजिम भीतर गए तो वहां से फरार हो चुका था। आनन-फानन में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। अमृतसर से लेकर पंजाब में कड़ी नाकाबंदी कर दी गई। लेकिन, सुराग अब तक नहीं पुलिस के हाथ लगा हैं। 

9 माह पहले टिफिन बम मामले में हुआ था गिरफ्तार

आतंकी आशीष मसीह को जिला गुरदासपुर की दीनानगर पुलिस ने 9 माह पहले टिफिन बम मामले में गिरफ्तार किया था। हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई थी। इसमें बड़ा खुलासा हुआ था कि आतंकी के तार विदेश में बैठे आतंकियों से जुड़े हैं। पंजाब में बम के माध्यम से विस्फोट कर दहशत का माहौल पैदा करना, उनका मेन लक्ष्य था। लेकिन, पुलिस ने कड़ी के साथ कड़ी जोड़कर मसीह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कई अन्य भी गिरफ्तार हुए थे। 

जेल में आतंकियों के संपर्क में था-सूत्र

सूत्रों से पक्की जानकारी हासिल हुई है कि आशीष मसीह जेल से ही आतंकियों के साथ बातचीत का नेटवर्क चला रहा था। उसकी कई बार विदेश में बैठे आतंकियों के साथ बातचीत होने की बात सामने आई। हैरान करने वाली बात है कि पुलिस का तंत्र क्या कर रहा था। क्यों नहीं इस पर नजर बनाए रखी। सूत्रों से पता चला है कि वह किसी प्रकार से मानसिक रूप से परेशान नहीं था, बल्कि फरार होने के लिए षड्यंत्र रच रहा था। जिसमें वह कामयाब भी रहा। 

पुलिस का दावा-होगा जल्द गिरफ्तार

पुलिस दावा कर रही है कि वह जल्द ही फरार आतंकी को गिरफ्तार कर लेगी। 4 पुलिस मुलाजिम निलंबित कर दिए गए हैं। जांच पड़ताल के लिए टीम नियुक्त की गई। हर पहलू पर जांच जारी हैं। षड्यंत्र के बारे पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया। इतना जरूर कहा कि  यह पुलिस जांच का विषय हैं। 

67% LikesVS
33% Dislikes