एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
मोहाली के एक विश्वविद्यालय में आपत्तिजनक वीडियो का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अमृतसर में भी एक बड़ा मामला सामने आया है। वायरल वीडियो अमृतसर का है। यहां मकान मालकिन ने बुजुर्ग महिला को नग्न कर घर से निकाल दिया। बुजुर्ग महिला ने नशा बेचने से मना किया तो मकान मालकिन ने उसके कपड़े फाड़ डाले।
रिवाल्वर से मारने की धमकी दे रही थी
बुजुर्ग महिला दुपट्टे के साथ फटे कपड़ों को ढक कर पुलिस के पास पहुंची। कुछ दिन पहले इसी थानाक्षेत्र में एक महिला का नशे की हालत में वीडियो वायरल हुआ था। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह दो साल से अपने बेटे के साथ इलाके में किराए पर रह रही है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले मकान मालकिन ने उन्हें आर्थिक सहायता देने की बात की। उसने कहा कि इसके बदले में उन्हें नशीला पदार्थ बेचना होगा। उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद से ही मालकिन उसे रिवाल्वर से मारने की धमकी दे रही थी।
मामले की जांच जारी–पुलिस
पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात बेटा घर से बाहर गया था। इस दौरान मकान मालकिन घर आई और उसके कपड़े फाड़कर घर से बाहर निकाल दिया। पहले उन्होंने पीसीआर को इसकी सूचना दी और काफी देर तक पीसीआर नहीं पहुंची तो दुपट्टे से फटे कपड़े को ढक कर मदद के लिए मोहकमपुरा पुलिस थाने पहुंची। एसीपी गुरिंदरवीर सिंह ने बताया कि अभी तक नशे वाले आरोप सामने नहीं आए हैं। मकान मालिक और किरायेदार का झगड़ा है। मामले की जांच की जा रही है।