अमृतसर ब्रेकिंग……100 की स्पीड से टकराई 2 कारें….परखच्चे उड़े, 3 गंभीर घायल

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।

धुंध की वजह से दो कार आपस में टकरा गई। हादसा फोर एस चौक में शुक्रवार की देर रात्रि का बताया जा रहा हैं। हादसे में 3 गंभीर रूप से चोटिल हो गए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों कार की गति लगभग 100 की थी। जिस वजह से दोनों के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया। इस बात की पुष्टि, थाना मजीठा रोड पुलिस ने की। 

शुक्रवार की देर रात्रि दो कार तेज गति से चल रही थी। ऐसे में दोनों कार एक-दूसरे में टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि टकराने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। पास से गुजरने वाले वाहन चालक इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर थाना मजीठा रोड पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के उपरांत घायलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि दोनों कार में लगभग 7 की संख्या में महिला-पुरुष बैठे थे। इनमें एक महिला की टांग टूट चुकी है, जबकि एक पुरुष के सिर गंभीर चोटें व अन्य की बाजू चोटिल हो गई। शेष को मामूली चोटिल हुए। प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल से मामूली चोटिलों को छुट्टी दे दी गई।  

बयान दर्ज करने के लिए पुलिस पहुंची अस्पताल

थाना मजीठा के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि देर रात्रि, उन्हें सूचना मिली थी कि फोर एस चौक के पास दो कार के बीच सड़क दुर्घटना हो गई। मौके पर अपनी टीम सहित हादसा स्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की असल वजह क्या रही है कि इस बारे टीम गहनता से जांच पड़ताल कर रही हैं। अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज करने के लिए टीम रवाना कर दी गई।  

100% LikesVS
0% Dislikes