अनिल भंडारी.अमृतसर।
काउंटर इंटेलिजेंस ने वीरवार देर रात अफीम की तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया हैl आरोपियों के कब्जे से 17 किलो अफीम, एक पिस्तौल बरामद कर केस दर्ज कर लिया गया है। सीआईए के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
पुलिस में पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोबन दीप सिंह, सुखजिंदर सिंह, रंजीत सिंह और जसपाल सिंह के रूप में बताई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये सभी झारखंड से अफीम की बड़ी खेप लेकर अमृतसर पहुंच रहे हैं। इसी आधार पर सीआईए की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर इन चारों आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 17 किलो अफीम, एक पिस्टल और 10,000 रुपये भारतीय करेंसी बरामद की गई है।