एसएनई नेटवर्क.अमृतसर/चंडीगढ़।
अभिनेत्री व पंजाबी गायक और बिग बॉस सीजन 13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह गिल को शुक्रवार देर रात अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी आई है। फोन करने वाले आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए दिवाली से पहले हत्या करने की बात कही है। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। इससे पहले भी सुख पर जंडियाला गुरु क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया था।
अज्ञात नंबर से आया था फोन
संतोख गिल ने बताया कि शुक्रवार को वे किसी काम के सिलसिले में अपनी कार में सवार होकर तरनतारन की ओर जा रहे थे। इस बीच उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें दिवाली से पहले जान से मार देगा। कॉल करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें गोली से नहीं बल्कि टुकड़े-टुकड़े करके मारेगा।
वहीं दूसरी तरफ एसएसपी देहात स्वपन शर्मा ने बताया कि इससे संबंधित सबूत लेकर मामले में जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शहनाज गिल के पिता को सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।
पिछले साल कार पर की गई थी फायरिंग
इससे पहले पिछले साल 25 दिसंबर की रात भी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग की थी। इसमें पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवकों पर केस दर्ज कर घटनास्थल के आस-पास के इलाके से सीसीटीवी की फुटेज लेकर खंगाली मगर अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं लग सका। बता दें कि संतोख सिंह ने गिल दिसंबर 2021 में भाजपा का दामन थामा था। वह पहले भी विधानसभा व लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। अब वह भाजपा में शामिल होकर श्री खडूर साहिब विधानसभा हलका से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने यह इच्छा जताई थी।