अमृतसर से आई बड़ी खबर—–पाकिस्तान के लिए काम करने वाले 3 तस्कर खासा से गिरफ्तार, हेरोईन , ड्रोन बरामद…खुलेगा अब बड़ा राज

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

सीआईए स्टाफ की टीम ने हेरोइन और ड्रोन समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पंजाब के अमृतसर से जुड़ा हुआ हैं। कथित अपराधियों से 30 ग्राम हेरोइन, बैटरी से चलने वाली (खिलौना) कार और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।  तरनतारन के नौशहरा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ मान और सराय अमानत खां गांव निवासी दविंदर सिंह  के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया । पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। 2 दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत मिलने के उपरांत पूछताछ आरंभ है। दावा, इस बात का किया जा रहा है कि बड़ा खुलासा हो सकता हैं। 


यह था पूरा मामला
पुलिस को सूचना थी कि छेहरटा थानाक्षेत्र इलाका में तरनतारन के नौशहरा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ मान और सराय अमानत खां गांव निवासी दविंदर सिंह मौजूद हैं। तीनों सुरक्षा के लिहाज से अति-संवेदनशील इलाके (सैन्य) खासा में घूम रहे थे। आरोपियों के कब्जे से हेरोइन, ड्रोन और खिलौना कार बरामद होने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है।


सैन्य ठिकानों की तस्वीरें भी ली
जानकारी, इस बात की मिल रही है कि आरोपियों ने ड्रोन की मदद से खासा इलाका में कुछ सैन्य ठिकानों की तस्वीरें ली हैं, जिन्हें आरोपियों ने पाकिस्तानी तस्करों या आईएसआई के किसी एजेंट को सौंपना था। पुलिस अधिकारी इनके कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के डाटा को खंगाल कर उनकी गतिविधियों का पता लगाने में जुट गए हैं। गौरतलब, पहले भी इसी क्षेत्र से सेना की मदद से पुलिस पाकिस्तान की आईएसआई के लिए काम करने वाले कई गुनहगारों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes