अमृतसर से बड़ी खबर—–दुबई जा रहे यात्री से 8 लाख यूएस डॉलर बरामद, पूछताछ में नहीं दे सका उचित जवाब, कस्टम ने लिया हिरासत

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बड़ी खबर सामने आई। मामला पंजाब के अमृतसर से जुड़ा हैं। सोमवार को कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी की तस्करी के आरोप एक को हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से लगभग 8 लाख यूएस डॉलर (विदेशी मुद्रा) को जब्त किया हैं। बताया जा रहा है कि उक्त यात्री विदेशी मुद्रा अपने साथ दुबई लेकर जाने की फिराक में था। फिलहाल, विभाग ने जांच का हवाला देते हुए हिरासत में लिए गए यात्री की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया। वाक्यात अल-सुबह का बताया जा रहा हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए सुबह 3.30 बजे के करीब फ्लाइट रवाना होनी थी। सभी पैसेंजर्स का चेक इन कराया जा रहा था। इसी दौरान सामान के एक्स-रे के दौरान कस्टम विभाग को एक बैग पर शक हुआ। जब बैग की फिजिकल चेकिंग की गई तो उसके नीचे अलग पॉकेट बनी मिली, जिसमें पैसे छिपाकर रखे गए थे। इसके बाद पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया।


जांच-पड़ताल जारी

कस्टम विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया की कि विदेश मुद्रा सहित यात्री को हिरासत में ले लिया गया। विदेशी मुद्रा 8 लाख अमेरिकी डालर हैं। भारतीय करेंसी के मुताबिक, उसकी कुल कीमत 6.4 करोड़ रुपए हैं। विदेशी को मुद्रा जब्त कर लिया गया। हिरासत में लिए गए यात्री से पूछताछ आरंभ हैं। प्रत्येक पहलू पर जानकारी हासिल की जा रही हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes