अवैध पिस्टल 10 जिंदा रौंद सहित अपराधी गिरफ्तार……गैंगस्टरों के साथ संबंध होने के जुड़ रहे तार

फोटो कैप्शन----गिरफ्तार कथित अपराधी कुनाल महाजन के साथ थाना प्रभारी एसएचओ रोबिन हंस व पुलिस पार्टी।

रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में चलाई थी गोलियां, मौके से हो गए थे फरार

पकड़े जाने पर पुलिस ने ली राहत की सांस, अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, बड़ा खुलासा होने का पुलिस कर रही है बड़ा दावा

अनिल भंडारी/पवन कुमार/अमृतसर।

पिछले माह रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में गोली चलने का मामला काफी सुर्खियां में रहा था। उस मामले में थाना रंजीत एवेन्यू पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए मामले में नामजद चार कथित अपराधियों में शिवाला कालौनी के रहने वाले कुनाल महाजन तथा उसके साथियों समेत पकड़े जाने का पुलिस दावा कर रही है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल समेत 10 जिंदा रौंद बरामद किए गए।

मामला 31 अक्टूबर का है। पुलिस ने कथित अपराधियों को अदालत में पेश किया। वहां से दो दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई।

अधिक जानकारी देते , थाना रंजीत एवेन्यू के प्रभारी एसएचओ रोबिन हंस ने बताया कि 31 अक्टूबर वाले दिन स्थानीय रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में कथित अपराधी कुनाल महाजन तथा उसके अन्य साथियों में सार्थक, विशाल उर्फ बिल्ला, बावा सुल्तान विंडिया ने रंजीत एवेन्यू के हाऊंसिग बोर्ड कालौनी के रहने वाले राज कुमार उर्फ राजा पर अंधाधुंध गोलिया चला दी थी।

मौके से कथित अपराधी फरार हो गए।रंजीत के बयान पर थाना रंजीत एवेन्यू पुलिस ने तब धारा-307 (हत्या का प्रयास), शस्त्र एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया। इनकी गिरफ्तारी के लिए , पुलिस द्वारा स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस ने इन पर ट्रेप लगा रखा था।

विंगत दिवस कुनाल को शिवाला कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य साथियों को भी अलग-अलग ठिकानों से पुलिस ने रेड दौरान गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में पकड़े कथित अपराधियों के तार गैंगस्टरों के साथ जुड़े होने की बात सामने आ रही है, जबकि थाना प्रभारी रोबिन हंस ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की। इतना जरुर कहा कि इस केस की जांच हर एंगल से की जारी है।

दो दिन का रिमांड दौरान बड़ा खुलासा करने का पुलिस दावा भी कर रही है। अवैध हथियार कहां से आया, यह भी पुलिस के लिए एक प्रकार से जांच का विषय है।

50% LikesVS
50% Dislikes