हर वारदात को अपने सोशल मीडिया पर करता था लाईव…….चेतावनी देता था हर किसी को जो भी हमसे टकराएगा, उस का हाल इस प्रकार से होगा
पोलू के पकड़े जाने पर इलाका वासियों ने ली चैन की सांस
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म में काफी सक्रिय हो चुके है। अब हर वारदात तथा हरकत को अंजाम देकर साथ-साथ ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला अमृतसर से जुड़ा हुआ है। दनिश उर्फ पोलू इंस्टाग्राम का स्टार गैंगस्टर हर वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ , उसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर देता रहा है। उसके इंस्टाग्राम में लाखों फैंस है।

पकड़ा गया दनिश उर्फ पोलू हथियारों का शौकीन है। दो नंबर के हथियार राजस्थान से लेकर आने की बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरें पिस्टल के साथ पाई गई। इतना ही नहीं, उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लिखे कामेंट्स सामने आए है। उसमें साफतौर पर वह अपने दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कह रहा है कि जो हमसे टकराएगा, उस का हाल इस प्रकार से होगा।

फोटो कैप्शन.अपने साथी को सोशल मीडिया में याद करते तथा साथ में दो नंबर के हथियार एवं मोबाईल।
पोलू की आयु 19 वर्ष है। सपने उसके अपराध की दुनिया में काफी ऊंचे-ऊंचे है। इतना ही नहीं, दिमाग से इतना शातिर है कि किसी को आशंका न हों, उसके लिए वे क्षेत्र के किराए के मकान में रहता है। इस गैंग में लगभग दर्जन भर से अधिक युवा काम कर रहें हैं। पूर्व में कई अपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है।

पुलिस के लिए थी बड़ी चुनौती
चूंकि, थाना गेट-हकीमा पुलिस ने पोलू तथा उसके गैंग के सदस्य गिरफ्तार कर लिए है। जबकि, पुलिस को इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करना सबसे बड़ी चुनौती थी। बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई अमरजीत सिंह की तकनीक ने काम किया। उन्होंने इनके मोबाइल लोकेशन तथा मुखबिरों के जाल के माध्यम से इनके ठिकानों से गिरफ्तार किया। सभी इलाके के अलग-अलग मकान में किराए पर रह रहें थें।
मास्टर गैंग से चल रही थी गैंगवार
पता चला है कि पोलू गैंग की शक्ति नगर के रहने वाले मास्टर गैंग से गैंगवार चल रही थी। पिछले दिनों एक गुर्गें की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पोलू गैंग मास्टर गैंग को निशाना बनाने की ताक पर था। उन्होंने गिरफ्तारी से पहले मास्टर गैंग का काम तमाम करने की योजना बनाई थी। तेजधार हथियार तथा देसी पिस्टल के साथ लैस थे, जबकि पुलिस ने उन्हें पहले ही दबोच लिया।
दूसरा सूखा काहलवां बनने की राह पर था पोलू
बताया जा रहा है कि दनिश उर्फ पोलू सूखा काहलवां का बहुत बड़ा फैन था। उसके नक्शे कदम पर चलने की उसने ठान रखी थी। बड़े-बड़े बाल रखना तथा हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड करना, सब सूखा काहलवां की तरह करता था। इसकी हर तस्वीर पर कमेंट्स करने वाले फैंस की लंबी चौड़ी संख्या थी।
लोगों ने ली राहत की सांस
दानिश के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। उनके मुताबिक, दिन प्रतिदिन पोलू का खौफ लोगों के बीच बढ़ता जा रहा था। हर दिन किसी न किसी को पकड़ कर पीटना, फिर अपनी पीटने की वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड करना लोगों के भीतर खौफ का माहौल बना रही थी। अब इनके पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
आपराधिक मामले पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों से मिली पुख्ता रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि दानिश के खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज है, जबकि फिर भी पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इसके खिलाफ पंजाब के किन-किन जिलों में मामले दर्ज है, ताकि इसकी रिपोर्ट को पुख्ता आधार पर बनाया जा सके।