एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। क्षतिग्रस्त हालत में भारत-पाकिस्तान सीमांत क्षेत्र दाऊ के खेत से बरामद हुआ। घटनाक्रम शुक्रवार की देर रात्रि की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि राउंड फायरिंग दो दर्जन के करीब हुई। रोशनी बम भी दागे गए। ड्रोन चीन निर्मित कंपनी का बना हुआ पाया गया। जांच के लिए बीएसएफ टीम ने भेज दिया हैं। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने की।
अधिक जानकारी देते, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर के भारत-पाक सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी गश्त कर रही थी। भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसा। टीम ने कई राउंड फायरिंग तथा रोशनी बम दागे। आगे जाकर खेत में गिर गया। घटना अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।
शनिवार की अल-सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से तलाशी अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया। दाऊ के खेत से एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। पास जाकर देखा तो ड्रोन पाया गया। ड्रोन काले रंग का था। ड्रोन की प्राथमिक जांच-पड़ताल में सामने आया कि यह चीन निर्मित कंपनी का बना हैं। जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ बीएसएफ टीम एकदम सतर्क हैं।