वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मुख्य आरोपी अभिराज सिंह उर्फ अभि और उसके साथी राहुल कुमार उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित भूतनाथ मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों वारदात को अंजाम देकर हिमाचल भाग गए थे। इस बात की पुष्टि पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंब भुल्लर ने की।
उन्होंने बताया कि आरोपी अभिराज सिंह के पिता गुरदीप पहलवान की हत्या कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया गैंग द्वारा की गई थी। सोनू मोटा पर आरोप है कि उसने गुरदीप पहलवान की रेकी की थी, जिससे नाराज होकर अभिराज ने बदला लेने के लिए सोनू मोटा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी हिमाचल भाग गए थे, जिन्हें अब अमृतसर लाया जा रहा है।
दूसरा यह था मामला
इसी बीच, थाना सदर क्षेत्र के विजय नगर में हुई एक महिला की हत्या के मामले में भी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल को आरोपी तिक्षण सूद ने लूट की नीयत से अपने दोस्त अंकुर महाजन के घर में घुसकर पहले करीब 80 हजार रुपये की नकदी लूटी और फिर अंकुर की मां सुनीता की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी लुधियाना भाग गया था, जिसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों मामलों में अमृतसर पुलिस की तत्परता और गंभीर जांच की सराहना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।