अनिल भंडारी.अमृतसर।
जिला अमृतसर आयुक्त डॉक्टर सुखचैन सिंह गिल की जांबाज टीम ने मंगलवार को तीन बड़े केस में अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद मर्डर मिस्ट्री, चरस करने वाले का पर्दाफाश तथा एक सरकारी नौकरी से बर्खास्त पूर्व मुलाजिमों को एक चोरी की एक्टिवा होंडा सहित गिरफ्तार किया। इन तीनों को सुलझाने वाली सीआईए स्टाफ, थाना सिविल लाइन पुलिस तथा मकबूलपुरा थाना पुलिस, छेहरटा पुलिस का अहम रोल रहा है। इन जांबाज टीम की बढ़िया कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस आयुक्त ने प्रशंसा करते हुए इनका हौसला अफजाई भी की। फिलहाल कथित अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज करने के बाद अदालत के निर्देश पर दो-दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
ग्रीन एवेन्यू में 8 अक्टूबर को प्रभा टंडन बुजुर्ग महिला से दो सोने की बालियां (बीस ग्राम वजन) , घर में काम करने वाले नौकर के बच्चों से मोबाइल छीनकर फरार होने वाले आरोपियों में से इस मामले की साजिशकर्ता महिला को जिला लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इस पूरे मामले में उसका साथ देने वाला दामाद तथा उसका भाई अभी तक फरार है। इनकी लूट की वारदात ट्रेस नई तकनीक से हल करने का पुलिस दावा कर रही है। गिरफ्तार महिला कथित अपराधी जसविंदर कौर को अदालत में पेश किया। वहां से दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह किसी कंपनी के माध्यम से उक्त महिला के घर काम करती थी। तनख्वाह के रूप में प्रतिमाह 19 हजार मिलते थे। 3 अक्टूबर को नौकरी छोड़ दी। सिर पर बैंक का ऋण काफी था। इसलिए घर से चोरी करने की योजना बनाई।
डीसीपी मुखविंदर सिंह के मुताबिक महिला का साथ देने वाले उसके दो अन्य साथी फिलहाल फरार है। उनकी तलाश में विभिन्न टीमें गठित की गई। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसी प्रकार से थाना मकबूलपुरा पुलिस ने मेहता रोड पर नाका लगा रखा था। पैदल जा रहे एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर उसके पीठू बैग से तीन किलोग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार कथित आरोपी की पहचान जिला मंडी, प्रदेश हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ताराचंद के तौर पर हुई। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने का पुलिस दावा कर रही है।
थाना छेहरटा पुलिस ने सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर्मचारी जगदीश चंद्र दीक्षा को चोरी की होंडा एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ जारी है।