वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
गांव मेहमे में लोगों ने एक महिला को नशा बेचते हुए पकड़ लिया। गांव के लोगों का आरोप है कि महिला इलाके में लोगों को चिट्टा बेच रही थी और आसपास के गांवों के लोग उसके पास नशा लेने के लिए आ रहे थे। गांव के नंबरदार ने महिला के हाथों से नशा भी पकड़ा और पैसे भी रिकवर किए। गांव वालों की तरफ से बनाई गई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला को ग्रामीणों ने पकड़ा, तो वह रो-रोकर खुद को छोड़ने की भीख मांगती नजर आई और खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करती रही। लेकिन गांव वालों ने उसकी एक न सुनी। महिला पकड़े जाने के बाद बार-बार यही कहती रही कि वह नशा बेच नहीं रही थी, वे खुद नशे की आदी है और लेने के लिए आई थी।
घटना के दौरान गांव के नंबरदार ने मौके पर ही स्थानीय विधायक को फोन कर सारी स्थिति से अवगत करवाया। गांव वासियों का कहना है कि उनके इलाके में लगातार नशा फैल रहा है और इस महिला की गतिविधियों पर पहले से शक था। ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर कुछ समय तक वहीं रोके रखा। तकरीबन एक घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने पहुंच महिला को हिरासत में ले लिया। लोगों की मांग है कि इस महिला से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाए, ताकि गांव और आसपास के इलाके को नशे से मुक्त किया जा सके।