तेज बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त…..मुख्य सड़कों पर पानी जमा,निगमों के प्रबंधों की खुली पोल

पवन कुमार.अमृतसर।

पंजाब में शुक्रवार को तेज बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पठानकोट में भारी बरसात से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं अमृतसर में सुबह से हो रही बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों और मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश ने अमृतसर नगर निगम के सीवरेज पर सफाई के प्रबंधों की पोल खोल दी। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई बारिश लगातार जारी है।

15 एमएम के करीब बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में अभी तक 15 एमएम के करीब बारिश हो चुकी है। बरसात के कारण श्री हरमंदिर साहिब को जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट, हाल गेट का बाहरी इलाका, रंजीत एवेन्यू, ग्रीन एवेन्यू, सुल्तानगंज रोड, पुतलीघर खालसा कॉलेज, अमृतसर बस स्टैंड के आसपास और बटाला रोड में पानी जमा हो गया है। तेज बारिश ने शहर में चल रहे वाहनों की गति को विराम लगा दिया। कृषि विभाग के अनुसार, धान की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक है लेकिन सब्जियों की फसल को इससे नुकसान होगा।  

100% LikesVS
0% Dislikes