मां का रो-रोकर बुरा हाल, परमात्मा को कोस रही , क्यों छीना मेरा लाल
अनिल भंडारी.अमृतसर।
अभी-अभी जिला अमृतसर में एक बहुत बड़ा समाचार सामने आ रहा है कि एक मासूम 12 वर्षीय रंजन कुमार को एक दुष्ट हत्यारे ने परिवार से फिरौती नहीं मिलने पर तड़पा-तड़पा कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। शव को खुर्दबुर्द कर बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया । बताया जा रहा है कि मारने वाला हत्यारा मृतक के बड़े भाई का जानकार था। हत्यारे को डीसीपी (डी) के नेतृत्व वाली टीम ने बहादुरी का परिचय दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने हथियारे का नाम जांच का विषय बताते हुए सार्वजनिक नहीं किया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। भगवान को कोस रही है कि आपने मुझे से मेरे लाल को क्यों छीन लिया।

मामला अमृतसर के थाना बी डिवीजन के अधीन क्षेत्र ईस्ट मोहन नगर से जुड़ा हुआ है। रंजन का मंगलवार हत्यारे ने अपहरण कर लिया। घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंता करने लग पड़े। सभी जानकारों तथा आस-पास पड़ोस में पता किया तो कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई। सहमे हुए रंजन के पिता गोरखनाथ ने पुलिस की मदद लेते हुए वहां पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
बुधवार सुबह परिवार को एक अज्ञात नंबर पर किसी का मोबाइल आया। उसने अपनी पहचान तो नहीं बताई। जबकि , फिरौती के रूप में साढ़े तीन लाख रुपए की मांग की गई। परिवार वालों ने पुलिस के पास गए तथा उनके मोबाइल नंबर पर आए फिरौती मांगने वाले की तत्काल जानकारी दी। मामला डीसीपी (डी) मुखविंदर सिंह के ध्यान में आया तो उन्होंने इस केस को प्रमुखता से हल करने के लिए एक विशेष नियुक्त की।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उस मोबाईल नंबर के असली मालिक के पास पहुंच गए। पुलिस को देखकर हत्यारा भागने लगा तो उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे आशंका हो गई थी कि मामला पुलिस के पास पहुंच गया तथा राजन ने उसका चेहरा पहचान लिया। जिसके बाद उसने कत्ल कर दिया। शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से बोरी में शव डालकर सुबह तड़कसार नहर में फेंक दिया।
डीसीपी मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ जारी है। आरोपी की निशानदेही पर नहर में गोताखोरों की मदद से लगभग चार घंटा शव ढूंढने का प्रयास किया गया। फिलहाल शव का अभी पता नहीं चला है। दावा किया कि जल्द ही शव को ढूंढ लिया जाएगा।