एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर।
12-13 अप्रैल की मध्यरात्रि को फिरोजपुर सेक्टर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई। यह ड्रोन मानसा के गांव महरखेवा में हुई। जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ड्रोन वापस लौटने में कामयाब रहा।
BSF ने जब्त किए दो बड़े पैकेट
अलसुबह सुरक्षा घेरे में BSF के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू किया। इसी दौरान इंटरनेशनल बॉर्डर के समीप ही खेतों में दो बड़े पैकेट BSF ने जब्त किए। पैकेट्स में 4 छोटे पैकेट्स को पैक किया गया था। सुरक्षा जांच के बाद जब पैकेट्स को खोला गया तो हेरोइन निकली, जिसका कुल वजन 4.560 किग्रा. था।