पवन कुमार.अमृतसर।
एक घर में आग लगने से 9 वर्षीय बच्चे सहित कुल 3 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे के पास हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
हादसा, इस्लामाबाद के रोज एवेन्यू की बताई जा रही हैं। इस हादसे के उपरांत क्षेत्र में दहशत एवं मातम का माहौल हैं।
मृतकों की पहचान
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आगजनी की इस घटना में घर में मौजूद 4 अन्य लोगों के झुलसने की भी सूचना है। जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने मरने वालों की पहचान तेजिंदर सिंह, उनकी पत्नी नरिंदर कौर और बेटा दलवंश सिंह के रूप में बताई है।