पंजाब के किस हिस्से में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, किन-किन को की जानी थी सप्लाई, पढ़े……?

अनिल भंडारी.अमृतसर।

थाना सुल्तानविंड के अधीन चौकी कोट मित्त सिंह पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने कोट मित्त के पास नाकाबंदी दौरान 31 बोतल अवैध शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच में जुट गई है कि तस्कर के किस-किस के साथ संबंध थे, कहां से अवैध शराब लेकर आया था तथा आगे किसे सप्लाई करनी थी। उन सब पर पुलिस ने अपना जांच का दायरा बढ़ा दिया। 


 एएसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें किसी खास मुखबिर से इतलाह मिली थी कि सुल्तानविंड क्षेत्र के अधीन एक शराब तस्कर सप्लाई करने का धंधा करता है। पुलिस ने ट्रेप लगाकर कथित आरोपी को अवैध शराब की 31 बोतल सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच-पड़ताल दौरान बड़ा खुलासा होने का पुलिस दावा कर रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes