पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़….जानिए, कब और कैसे हुई किन-किन की गिरफ्तारी 

CP BHULLAR AT ENCOUNTER PLACE 23.5.25

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

पुलिस और लुटेरा गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस की फायरिंग में एक आरोपी को गोली लग गई और वह जख्मी हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जख्मी आरोपी सहित उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कंवलप्रीत सिंह, वासन सिंह और गुरभेज सिंह भेज के तौर पर हुई है। आरोपियों से पुलिस ने एक पिस्टल और एक कार बरामद की है। यह कार इन बदमाशों ने 7 मई को रंजीत एवेन्यू इलाके से एक राहगीर से पिस्तौल के बल पर लूटी थी।

क्या था पूरा मामला..जानिए, खास रिपोर्ट में….?


पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 7 मई की रात को रंजीत एवेन्यू निवासी आदेश कपूर अपने काम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और गोली मारने की धमकी देकर कार लूट ले गए। वारदात के तुरंत बाद आदेश कपूर ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की थी। 

इस आधार पर मिली सूचना

शुक्रवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि रंजीत एवेन्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ से एक किया कार बिना नंबर के घूम रही है। इस तहत पुलिस टीम की ओर से तुरंत ट्रैप लगाकर नाकाबंदी की गई। तीनों आरोपी कार में सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपी वहां से भागने लगे। पुलिस टीम ने इनका पीछा किया तो आरोपी कंवलप्रीत सिंह पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और घेरा डालकर गिरफ्तार इन्हें कर लिया। गोली लगने से घायल हुए आरोपी को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। वहीं अन्य दो बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes