पुलिस बेबस,झपटमारों की गुंडागर्दी………महिला को 20 मीटर तक घसीटता ले गए ऑटो चालक झपटमार……इंसाफ के लिए गिड़गिड़ाती रही पीड़ित महिला…आधा घंटा देरी से पहुंची पुलिस 

झपटमार ऑटो चालक की शिकार पीड़ित महिला सड़क पर बच्चों सहित इंसाफ के लिए गिड़गिड़ाती हुई

पवन कुमार.अमृतसर।

महानगर में झपटारों की आए दिन गुंडागर्दी बढ़ती जा रही हैं। पुलिस इनके आगे बिल्कुल बेबस दिखाई दे रही। यूं कहे कि पुलिस के डंडे ने इनके समक्ष घुटने ही टेक दिए। आलम यह है कि शहर में झपटमारी की वारदात में काफी इजाफा हो चुका हैं। लेकिन, पुलिस कार्यप्रणाली एकदम चुप होकर रह चुकी हैं। मामला पंजाब के जिला अमृतसर के बटाला रोड (शिवाला रोड) का बताया जा रहा हैं। एक ऑटो चालक झपटमार महिला का पर्स छीनकर , उसे 20 मीटर तक घसीटता ले गया। बटाला रोड की रहने वाली निर्मला कुमारी पीड़िता इंसाफ के लिए आधा घंटा गिड़गिड़ाती रही। ठीक आधा घंटा उपरांत संबंधित थाना की पुलिस पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के उपरांत मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी। वारदात , शुक्रवार की रात्रि साढ़े 9 बजे की हैं। 

जानकारी के मुताबिक, बटाला रोड की रहने वाली महिला निर्मला कुमारी अपने 2 बच्चों सहित भाईया का शिवालय मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंची। करीब नौ बजे बटाला रोड के पास , उसने ऑटो चालक को रोकने का इशारा किया। ऑटो चालक ने महिला का पर्स छीनने का प्रयास किया। महिला ने विरोध किया तो उसे 20 मीटर तक घसीटता ले गया। पर्स में 2 हजार की नगदी, बैंक एटीएम, जरूरी दस्तावेज उपलब्ध थे। महिला जोर-जोर से इंसाफ के लिए गिड़गिड़ाती रही। अन्य थाना की पुलिस में तैनात एक एएसआई ने संबंधित थाना की पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि संबंधित थाना की पुलिस आधा घंटा देरी से पहुंची। 

पुलिस के मुताबिक, महिला के बयान दर्ज कर लिए गए। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस खंगाल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि जल्द कथित आरोपी को पकड़ लेने का।  

आए दिन झपटमारों की बढ़ रही वारदात

क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शिवाला रोड के पास पुलिस चौकी होने के बावजूद लूट तथा झपटमारों की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई झपटमारी की वारदात होती हैं। उन्होंने पुलिस के खिलाफ रोष जताते कहा कि अब तक पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वाले को नहीं पकड़ने में विफल साबित हुई। उन्होंने जिला पुलिस आयुक्त से मांग की कि इस मामले में गंभीरता दिखा कर लोगों के प्रति विश्वास पैदा करने का प्रयास करना चाहिए।  

50% LikesVS
50% Dislikes