एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।

देश-विदेश में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लेकिन, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में बड़ी संख्या में संगत ने नतमस्तक होकर गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा दिखाई। एसजीपीसी की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी समेत प्रमुख शख्सियतों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अज्ञानता का अंधेरा गुरबाणी की रोशनी से किया दूर
श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत भाई गुरबचन सिंह के रागी जत्थे ने इलाही गुरबाणी कीर्तन किया। अरदास भाई गुरचरण सिंह ने की और संगत को पावन हुक्मनामा भाई सुखविंदर सिंह भंगाला ने सरवन करवाया। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के प्रधान धामी ने संगत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के प्रकाश से पहले विश्व पर अज्ञानता का अंधेरा पसरा हुआ था, जिसे गुरु साहिब ने गुरुबानी की रोशनी से दूर किया।
मानवता को एकता में पिरोया
धामी ने कहा कि गुरु साहिब ने संसार पर फैली जाति-पाति, वर्ण-बांट की बुराई को दूर करते हुए मानवता को एकता में पिरोया। इसके साथ ही उन्हें महिलाओं को समाज में ऊंचा और बराबर सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि हमें श्री गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलते हुए सरब सांझे समाज की सृजना के लिए प्रयास शील होना चाहिए। उन्होंने संगत को गुरुबानी के मुताबिक जीवन व्यतीत करने की अपील भी की। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा श्री बाबा अटल राय साहिब जी में अलौकिक जलो सजाए गए। गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और अन्य गुरुद्वारा साहिबानों पर दीपमाला भी की गई।