बेखौफ अपराधी-सरेआम आनंदपुर साहिब के कपड़ा व्यापारी से 2 लुटेरों ने छीना 5 लाख रुपए नोटों से भरा बैग , सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद

पिछले दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ने से पुलिस पर उठ रहे सवाल-जनता मांगे इंसाफ, कब अपराधियों पर लगेगा लगाम

अनिल भंडारी. अमृतसर। 

आनंदपुर साहिब से कपड़ा खरीदने के लिए अमृतसर पहुंचे व्यापारी से 2 लुटेरों ने 5 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। आरोपियों के पास न तो हथियार थे और न ही व्यापारी को डराया। पुलिस का कहना है कि यह किसी जानकार का या किसी दुकान पर काम करने वाले युवकों का ही काम है, जिन्हें आनंदपुर से आने वाले व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी दी।घटना रविवार सुबह हुई।

आनंदपुर से कपड़ा खरीदने के लिए जगजीवन सिंह बिल्ला अमृतसर पहुंचे थे। वह भरावां दा ढाबा के पिछली तरफ वकीलों वाली गली में पैदल जा रहे थे। छोटी गली में जैसे ही पहुंचे, दो लुटेरों ने उन्हें पकड़ लिया और बैग छीन फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरु कर दिए। फिलहाल पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगा है जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं। 

बिल्ला ने बताया कि वह हर रविवार को आनंदपुर साहिब से कपड़ा खरीदने के लिए आया करता था। हमेशा उनके पास कैश होता था और वह कैश ही कपड़ा यहां से खरीदते थे। पूरा रूट पता था लुटेरों कोपुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी बिल्ला के बारे में सब जानते थे। बिल्ला से एक मिनट पहले ही वह गली वकीलों वाली में घुस जाते हैं। बिल्ला जैसे ही गली में घुसता है, वे उन्हें पकड़ कर पैसों से भरा बैग छीन लेते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। बिल्ला ने बताया कि आरोपियों के पास किसी भी तरह का कोई हथियार नहीं था।


इतनी बड़ी वारदात से डीसीपी अंजान

शहर में इतनी बड़ी वारदात हो गई, जबकि डीसीपी (डी) मुखविंदर सिंह भुल्लर घटनाक्रम से बिल्कुल अंजान देखे। उन्होंने एसएनई पत्रकार से कहा कि अभी वह इस पूरे मामले को लेकर एसीपी क्राइम से बात करते है तथा आशवासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


शहर में बढ़ी अपराध की घटनाएं

थोड़े दिनों के भीतर अमृतसर में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ी है। ऐसे में आम जनता के बीच अपराधियों के प्रति खौफ है। जनता पुलिस से मांग रही है जवाब कि वर्तमान में क्या होगा उनका क्या पुलिस पकड़ लेगी अपराधियों का या फिर उनका घर से निकलना इसी प्रकार से हो जाएगा मुश्किल, उधर, सूत्रों से पता चला है कि पिछले में दिनों अपराध की बड़ी वारदातों को लेकर पुलिस आयुक्त सोमवार अपनी टीम के साथ बड़ी बैठक कर सकते है।  


जल्द काबू कर लिए जाएंगे लुटेरे: पुलिस

एसएचओ गुरमीत सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपियों को बिल्ला की पूरी जानकारी दी। छानबीन शुरु हो चुकी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

50% LikesVS
50% Dislikes