वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।

शराब तस्करी करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि उनके लिए कानून को हाथ में लेना अब आम बात हो चुकी हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक आबकारी विभाग भी इन पर लगाम लगाने में बिल्कुल ही नाकाम साबित हो रहा हैं। मामला, पंजाब के अमृतसर शहर के छेहरटा थाना क्षेत्र से जुड़ा हैं। यहां के कोछड़ वाइंज में काम करने वाले सर्किल इंचार्ज पर शराब तस्करों ने काफी बेरहमी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात, देर रात की बताई जा रही हैं। शिकायत थाना छेहरटा के पास पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले तस्करों की कुल संख्या आधा दर्जन थी। इनमें 3 की पहचान हो चुकी हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल आरंभ कर दी हैं। फिलहाल. किसी की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हो पाई।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मशहूर शराब कारोबारी कोछड़ वाइंज में काम करने वाले सर्किल इंचार्ज मानिक संधू पर देर रात कुछ शराब तस्करों ने हमला कर दिया। हमला करने वाले कुख्यात तस्कर देवेंद्र, सन्नी तथा पत्ती एवं उनके कुछ अन्य साथी थे। सभी के हाथ में तेजधार हथियार थे।
दरअसल, मानिक संधू को इतलाह मिली थी कि उनके सर्किल के अधीन क्षेत्र में कुछ कुख्यात तस्कर अवैध शराब बेचते हैं। तत्काल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कुख्यात तस्करों को रंगेहाथ अवैध शराब सहित दबौच लिया। इतने में कुख्यात तस्करों ने अपने साथियों सहित टीम पर हमला बोल दिया।
मानिक संधू के सिर पर तेजधार हथियार से कई बार वार किए। बताया जा रहा है कि संधू के सिर पर कई घाव आए। वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। उन्हें बड़ी मुश्किल से अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक संधू के सिर पर काफी गहरा घाव हैं, जिसे ठीक होने में समय लग सकता हैं।
घटनाक्रम के संबंध में थाना छेहरटा में शिकायत पहुंच गई। पुलिस ने हर पहलू के साथ मामले की जांच गंभीरता से आरंभ कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को नहीं बख्शा जाएगा।
तस्करों के खिलाफ पूर्व में दर्ज कई मामले
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि हमला करने वाले शराब तस्करों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वे 2 नंबर की शराब बेचते अक्सर कई बार पकड़े जा चुके हैं। पुलिस पता लगा रही है कि किस-किस थाना क्षेत्र में कितने मामले दर्ज हैं, ताकि केस को इस बार मजबूत बनाया जा सकें।
विभाग पर खड़े हो रहे सवाल
अमृतसर के कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर 2 नंबर की शराब (अवैध शराब) सरेआम बेची जाती है। हैरान करने वाली बात है कि आबकारी विभाग को सब कुछ मालूम है,इसके बावजूद लगाम नहीं ला पा रही हैं। सूत्रों से इस बात की पुष्टि हुई कि संबंधित थाना से लेकर विभाग को इनकी हर हरकत के बारे मालूम है। इस बार की घटना ने पुलिस से लेकर आबकारी विभाग पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि दोनों विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं तथा कितनी जल्दी वारदात को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे धकेल पाते हैं।