सावधान……..इन लूटेरे ई-रिक्शा चालकों से जरा बच कर रहिए, क्योंकि, रास्ते में ही लूट लेते है…..अब तक कईयों को बना चुके है अपना शिकार,पुलिस के डंडे समक्ष उगली सारी सच्चाई

loot accused arrested by thana b division asr

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

सावधान…अगर आप ई-रिक्शा में जाते है तो इनसे बच कर रहिए, क्योंकि, वे लोग कभी भी आपको अपनी लूट का शिकार बना सकते है। ताजा मामला, पंजाब के जिला अमृतसर के अधीन थाना बी डिवीजन क्षेत्र से जुड़ा है। यहां पर एक दिन पहले 2 प्रवासियों के साथ ई-रिक्शा चालक तथा उसके अन्य साथी ने मारपीट की, फिर उनसे महंगा मोबाईल तथा नकदी लूट कर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस चंद घंटों में मामला सुलझाने का दावा कर रही है। इस केस में मकबूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान जगरूप सिंह उर्फ ​​जग्गू,  गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, लवजीत सिंह उर्फ ​​बबली के तौर पर हुई। इनके कब्जे से लूट का मोबाईल तथा नकदी बरामद की गई। सभी कथित अपराधियों के खिलाफ अपराध 304, 3(5) बीएनएस, पुलिस स्टेशन बी डिवीजन में कानूनी कार्रवाई की गई। अदालत में पेश किया तो 2 दिन की पुलिस रिमांड मिल चुकी है। 

प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि वे लोग नशे की आदी है तथा पूर्व में आधा दर्जन मामला विभिन्न धारा के तहत दर्ज है। कुछ ही समय पहले सभी जमानत पर जेल से बाहर आए। इन्होंने एक ई-रिक्शा डाल कर सवारियों को लूटना आरंभ कर दिया। 1 दिन पहले यूपी के रहने वाले सागर , सोनू के साथ लूटपाट तथा मारपीट की थी। पता चला है कि वे लोग कथित अपराधी की ई-रिक्शा में सवार होकर जहाजगढ़ की तरफ जा रहे है। बीच में सुनसान जगह पर ई-रिक्शा को रोक लिया। ऊपर से कथित अपराधी जगरुप सिंह ने अपने 2 अन्य साथी (गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, लवजीत सिंह उर्फ ​​बबली) को फोन कर बुला लिया। 

सभी ने पीड़ित प्रवासियों के साथ मारपीट की। फिर बाद में नकदी तथा मोबाइल लूट कर फरार हो गए। प्रवासी शिकायत लेकर थाना बी डिवीजन पहुंचे। पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया। पुलिस ने सागर के बयान पर 3 के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया।

जानिए, कैसे हुई गिरफ्तारी

इस केस को सुलझाने के लिए एसीपी पूर्व, आईपीएस विनीत अहलावत ने एक विशेष टीम के नेतृत्व में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। कैमरे में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वालों के चेहरों को पहचान लिया। क्योंकि, इन पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूट की नकदी 10 हजार तथा ई-रिक्शा को बरामद कर लिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes